बॉलीवुड में बीते कुछ सालों से बहुत सारी एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिनका कोई पता ही नहीं है. पुरानी फिल्मों में काम करके कुछ एक्ट्रेसेस से अपना घर बसा लिया और कुछ ने बॉलीवुड से अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट रहीं कोयना मित्रा (Koena Mitra) भी उनमे से एक हैं. इनका बॉलीवुड सफर भले ही ज्यादा लंबा नहीं रहा हो, लेकिन इनके गाने जैसे ‘ओ साकी-साकी (O Saki Saki)’ और ‘दिल में बजी गिटार’ इश्क़ समंदर जैसे सुपरहिट गाने आज भी लोगों को नचा देते हैं. कोयना मित्रा लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. लेकिन सुर्खियों में वह हमेशा बनी रहती हैं. आइये आज जानते हैं कोयना मित्रा की कुछ अनसुनी बातें. इसी के साथ इनके कुछ बर्थडे प्लान्स.
यह भी पढ़ें- Katrina Kaif और Salman Khan को लेकर Aamir Khan ने किया बड़ा खुलासा, वीडियो हो रहा वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोयना मित्रा ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म, प्लास्टिक सर्जरी और ग्रुपिज्म जैसे मुद्दों पर से पर्दा उठाया. उन्होंने अपने प्लान्स के बारे में कहा कि कोरोना एक बार फिर दस्तक दे रहा है. इसलिए बर्थडे को लेकर मेरे कोई ख़ास प्लान नहीं हैं. मैं कोई सेलिब्रेशन नहीं करना चाहती. कुछ दो-चार जो दोस्त हैं, वो घर आएंगे और केक काटेंगे. मैंने सोचा है कि सेल्फ ग्रूमिंग के लिए स्पा जाऊ और खुद को पैंपर करूं.’
कोयना मित्रा के इंडस्ट्री से अचानक गायब होने की बात सबको परेशान कर गई थीं. जानकारों के मुताबिक उन्होंने कहा कि ‘मैंने 3-4 सालों के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी और लॉस एंजिल्स थी. वहां मैंने डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ली. लोग अक्सर फेम मिलते ही सीखना छोड़ देते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि सीखना कभी बर्बाद नहीं जाता. मैं यहां डांस मूव्ज करते-करते बोर हो गई तो फिर लगा कि अब अपने डांस की कला को आगे ले जाना चाहिए. इसलिए चार सालों के लिए गायब हो गई. मेरे पिता की तबीयत खराब चल रही थी. ऐसे में मैंने करियर से ज्यादा परिवार को जरूरी समझा. हालांकि, अब मेरे पापा इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मुझे इस बात की संतुष्टि है कि उस समय उनके साथ थी, जब उन्हें मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी.’
इंडस्ट्री के बारें में बताया -
कोयना आगे कहती हैं-‘जब मैंने काम शुरू किया, इंडस्ट्री कल्चर बहुत अलग था. उस समय कई एक्ट्रेसेस को टाइपकास्ट कर दिया जाता था. अगर किसी ने ज्यादा बोल्ड गाने या फिल्म कर ली तो राइटर्स उसी तरह की कहानियां लेकर उनके पीछे पड़ जाते थे. मुझे सिर्फ बोल्ड और डांस वाले स्क्रिप्ट ही मिलते थे. जिससे मैं बहुत परेशान हो गई थी. अभी कुछ प्रोजेक्ट्स पर बात चल रही है, अगर सब फाइनल हो जाता है तो जल्दी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.’
यह भी पढ़ें- खतरे में Alia Bhatt, Ajay devgn और SS Rajamouli, तेलंगाना हाईकोर्ट में PIL दाखिल
कोयना मित्रा ने नेपोटिस्म और ग्रोपीजं को लेकर कहा कि ‘मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि हमारी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म बहुत होता है. मेरे साथ हर तरह का बर्ताव हुआ है. मुझे एक वक्त आउटसाइडर होने के बाद भी इतना बड़ा ब्रेक मिला. लेकिन एक समय जब मुझे इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मेरे लिए किसी ने स्टैंड नहीं लिया. मुझे इंडस्ट्री से हमेशा ये शिकायत रहेगी कि उन्होंने खुलकर मेरे लिए कभी कुछ नहीं कहा. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री से आधे स्टार्स को यही शिकायत रही की जब उन्हें दूसरे चांस की जरूरत थी तब उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया गया. लेकिन आज जितने भी सितारे बॉलीवुड से गायब है वो कहीं न कहीं अपनी जिंदगी को खुशहाल और सही तरीके से चला रहे हैं. आने वाले समय में कोयना मित्रा बड़े परदे पर दिखेंगी या नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा. लेकिन इनके गाने आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं.