Kriti Sanon Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने कम समय में खुद को स्टार बना लिया है. टैलेंट, खूबसूरती और मेहनत के दम पर कृति हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं. कृति ने अपने छोटे से करियर में 'मिमि', 'हीरोपंती', 'बरेली की बर्फी', 'लुका-छिपी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. आज यानी 27 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. इस मौके पर कृति के फैंस को हम एक्ट्रेस से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स बता रहे हैं. अगर आप भी कृति के डाई हार्ड फैन तो ये बातें जानकर दंग रह जाएंगे. क्यूट अदाओं और हॉट दीवा जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'गणपत: पार्ट वन' में नजर आएंगी.
कृति सेनन की फैमिली बैकग्राउंड के बारे में कम ही लोग जानते थे. एक्ट्रेस दिल्ली की रहने वाली हैं. 27 जुलाई 1990 को जन्मी कृति के पिता एक बैंक में चार्टेड अकाउंटेंट रहे हैं. वहीं उनकी मां दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर रही हैं. कृति को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था. उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी लेकन कोई नहीं जानता था कि एक प्रोफेसर की बेटी बॉलीवुड पर राज करेगी. कृति की किस्मत चमकी और वो बॉलीवुड में जम गईं.
हर कोई कृति सेनने को टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी फिल्म हीरोपंती से जानता है. कहा जाता है कि ये कृति की डेब्यू फिल्म थी. जबकि ऐसा नहीं हैं. बॉलीवुड से पहले कृति ने साउथ फिल्मों से एक्टिंग शुरू की थी. उनकी पहली फिल्म तेलुगु में 'नेनोक्काडाइन' (Nenokkadine) थी. पहली फिल्म में कृति सेनन को साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ काम करने का मौका मिला था. फिल्मों से पहले कृति ने कई एड फिल्में की थीं. वहीं वो दिल्ली में फैशन शोज में भी पार्टिसिपेट करती थीं.
कृति सेनन से जुड़ा एक दिलस्प फैक्ट ये भी है कि वो इंजीनियर हैं. जी हां कृति सेनने ने यूपी के एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में ग्रेजुएशन किया था. हालांकि, उनका मन पढ़ाई में नहीं लगा और वो धीरे-धीरे ब्यूटी पेजेंट में जाने लगीं. जिस तरह सलमान खान के लाखों-करोड़ों फैंस हैं वैसे ही कृति सेनन भी भाईजान की जबरा फैन हैं.
पर कृति का करियर जितना भी शानदार रहा हो उनकी लाइफ में विवाद भी कम नहीं रहे. कृति सेनन इंडस्ट्री की सबसे फिट हीरोइनों में शामिल हैं , लेकिन एक समय एक्ट्रेस को स्लिम फिगर के लिए खूब ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया पर कृति को माचिस की तीली से लेकर कंकाल जैसे कमेंट्स सुनने पड़े थे. इस सबके बाजूद एक्ट्रेस अपने करियर में आगे बढ़ती गईं. हाल में कृति को साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आदिपुरुष' में सीता के अवतार में देखा गया था.
Source : News Nation Bureau