Advertisment

'मुश्किल समय में मामा गोविंदा ने हमें दिए थे पैसे,' कृष्णा ने किया खुलासा

एक इंटरव्यू में कृष्णा और आरती ने अपने आपसी रिश्ते को लेकर एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया, एक बार जब उनके पास पैसे नहीं थे और उन्हें अपना घर बेचना पड़ा.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
1

गोविंदा और कृष्णा( Photo Credit : social media)

Advertisment

एक्टर गोविंदा (Govinda) के अपने भांजे कृष्णा अभिषेक और भांजे आरती सिंह के साथ भले ही अनबन चल रही है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब तीनों के आपसी संबंध बहुत अच्छे थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा और आरती ने अपने आपसी रिश्ते को लेकर एक खुलासा किया है. कृष्णा ने बताया, एक बार जब उनके पास पैसे नहीं थे और उन्हें अपना घर बेचना पड़ा. उस समय एक गोविंदा ही थे जिन्होंने इनकी आर्थिक मदद की थी. कृष्णा अभिषेक और आरती गोविंदा की बहन पद्मा के बच्चे हैं. दोनों लखनऊ में ही बड़े हुए जब गोविंदा हिंदी फिल्मों के बड़े स्टार थे.

कुछ समय बाद कृष्णा एक अभिनेता बनने के लिए मुंबई चले गए और कुछ साल बाद आरती ने भी ऐसा ही किया. आरती सिंह (Arti Singh) ने इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के दिन को याद किया, 'उन्होंने कहा हमारी मां की मृत्यु बहुत जल्दी हो गई थी इसलिए डैडी ही थे जिन्होंने हमें पाला. उनके पास काम करने का भी समय नहीं था.  हमारा जुहू में एक घर था, एक बड़ा फ्लैट जिसे बेचा जाना था और हम डीएन नगर में एक रुम सेट में शिफ्ट हो गए और डैडी ने उस पैसे का इस्तेमाल घर चलाने के लिए किया.'

ये भी पढ़ें-सोनम कपूर के बेटे को मिले कस्टमाइज्ड कपड़े, कढ़ाई से लिखा गया, बेबा के अहूजा...

2016 से बंद है बातचीत

 वहीं कृष्णा ने बताया , उस समय, उनके मामा गोविंदा उन्हें ₹2000 प्रति महीना भत्ता के रूप में देते थे. 'मैं उस समय कॉलेज में था. और आरती उस समय लखनऊ के स्कूल में थी और मामा उसे भी पैसे देते थे. उन्होंने हमारी बहुत मदद की'.कृष्णा ने आगे कहा  कि वह हैरान  हैं कि गोविंदा 'सुपरस्टार' होने के बावजूद उनके लिए समय कैसे निकाल पाए. 'वह पांच शिफ्ट में काम करते थे और उसके बाद भी परिवार में सभी की समस्याओं का ध्यान रखते थे.  आज मुझे  इस बात का एहसास हुआ है. बता दें कृष्णा और गोविंदा के बीच 2016 से बात नहीं हो रही है. इसी बीच 2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं. सुनीता कश्मीरा शाह के इस ट्वीट से नाराज हो गई थी. उसे लगा ये ट्वीट गोविंदा के खिलाफ किया गया है. 

 

HIGHLIGHTS

  • गोविंदा ने की थी आर्थिक मदद
  • कृष्णा ने गोविंदा की तारीफ में कही बड़ी बात
  • 2016 में शुरू हुई थी अनबन
Social Media Govinda Instagram krishna tweet
Advertisment
Advertisment
Advertisment