बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष किया. कुछ ऐसा ही हाल इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का भी था. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर को अपनी पहली फिल्म के लिए महज 1000 रुपये मिले थे. हालांकि, इस फिल्म से उन्हें रातों-रात फेम मिल गया था. लेकिन एक्टर की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनका जीना भी मुश्किल हो गया था! इस बात का खुलासा आमिर ने खुद किया है. जिस बारे में जानकर फैंस हैरान हो रहे हैं. साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने इस चीज से बचने के लिए ठुकरा दिया था Mahesh Bhatt का ऑफर, लेकिन...
गौरतलब है कि आमिर सबसे पहले फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में दिखाई दिए थे. जिस दौरान का ही ये किस्सा है, जिस बारे में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बात की है. जिसमें एक्टर ने कहा, "मुझे पुरस्कारों की परवाह नहीं है. मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए, लेकिन मेरे मन में अवॉर्ड्स को लेकर शक था और उनके लिए इतना सम्मान नहीं था. उन्हें जीतना मेरे लिए इतना बड़ा पल नहीं था, लेकिन फिल्म बनाने का अनुभव मेरे लिए बहुत बड़ा पल था. मंसूर बहुत अच्छे निर्देशक हैं. मैंने बहुत कुछ सीखा, मेरी ग्रोथ बहुत तेज थी. मैं उस सेट पर सिर्फ एक एक्टर ही नहीं था, बल्कि मैं पहला असिस्टेंट डायरेक्टर भी था. मैंने एक महीने में 1000 रुपये कमाए और उस दौरान मेरे लिए इतना ही काफी था."
वो अपनी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' पर लोगों के रिस्पॉन्स पर बात करते हुए कहते हैं, "जब इसे रिलीज किया गया, तो इसने उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया. लोग सिनेमाघरों में उमड़ पड़े थे, मैं हैरान रह गया था. मुझे लगा कि मेरा काम बहुत एवरेज है. मुझे जूही और मंसूर का काम पसंद आया, लेकिन मेरा नहीं. इसी तरह मेरी पहली फिल्म सुपरहिट रही और मैं रातों-रात स्टार बन गया. मुझे नहीं पता था कि स्टारडम क्या होता है, लेकिन चीजें बदल गईं क्योंकि मैं अब खुलकर सफर नहीं कर सकता था, लोग मुझे पहचानने लगे थे. फिर मैंने एक पुरानी फिएट किसी से ली, लेकिन उसमें भी लोग मुझे पहचान लेते थे और ऑटो और कार रुक जाते थे, अंत में रास्ता बंद हो जाता था.”
यह भी पढ़ें- Aamir Khan अब बजाना चाहते हैं SS Rajamouli का बैंड! जानें वजह
इसके अलावा एक्टर अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा साझा करते हुए बताते हैं कि कैसे वहां (दिल्ली) के एक होटल में ठहरने के दौरान मालिक समेत उनका पूरा परिवार उनसे मिलने आ जाता था. आमिर कहते हैं, 'मेरा जीना मुश्किल हो गया था.' हालांकि, फिल्म की शूटिंग के बाद उन्हें इससे राहत मिली. लेकिन एक्टर अब हर जगह पॉपुलर हो गए थे. ऐसे में वो अपने फैंस की भीड़ से तो नहीं बच सकते थे.
HIGHLIGHTS
- आमिर खान ने अपनी डेब्यू फिल्म पर की बात
- बताया- हुई थी महज इतनी कमाई
- फैंस के बीच फंस गए थे मिस्टर परफेक्शनिस्ट