एक्टर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) लगातार चर्चा में बनी हुई है. रिलीज से पहले इसके सुर्खियों में रहने की वजह लोगों द्वारा इसे बॉयकॉट (Laal Singh Chaddha boycott trend) किया जाना था. वहीं, अब फिल्म का फ्लॉप होना इसे चर्चा में ले आया है. ऐसे में जो लोग बॉयकॉट ट्रेंड के भागीदार थे, वे काफी खुश हैं. लेकिन इस बीच हाल ही में फिल्म की असफलता पर आमिर (Aamir Khan on Laal Singh Chaddha flop) के रिएक्शन के बारे में पता चला है. जिस बारे में जानकर हर कोई हैरान है. क्योंकि फिल्म की असफलता से टूट गए हैं. तो क्या है पूरा मामला और एक्टर की प्रतिक्रिया के बारे में कैसे पता चला, इस बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के एक करीबी दोस्त ने इस बारे में जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 'आमिर ने फॉरेस्ट गम्प का बेस्ट वर्जन बनाने के लिए काफी मेहनत की. लेकिन लोगों द्वारा इसे अस्वीकार (Aamir Khan on Laal Singh Chaddha rejection) किए जाने से वो काफी दुखी हैं.' आपको बता दें कि लोगों के विरोध के चलते फिल्म अपनी रिलीज के चौथे दिन भी 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. ऐसे में फिल्म की टीम के साथ-साथ उनके फैंस भी थोड़े निराश हैं. वहीं, तमाम सेलेब्स भी आमिर के सपोर्ट में आगे आए हैं. हालांकि, उन्हें भी लोगों की तरफ से मुंह की खानी पड़ी. जिन कलाकारों ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट का समर्थन किया, उन्हें भी अपनी फिल्म के खिलाफ इसी तरह के ट्रेंड का सामना करना पड़ा.
खैर, इसके साथ ही आपको फिल्म को बॉयकॉट (Boycott trend) किए जाने की वजह भी बताते चलते हैं. दरअसल, साल 2020 में आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला एर्दोगन से मुलाकात की थी. जबकि हमारे देश भारत का तुर्की के साथ मतभेद है. वहीं, आमिर खान की बीवी किरण राव ने भी भारत में अपने बच्चों के लिए डर लगने की बात कही थी. इन्हीं कारणों की वजह से 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई पर असर देखने को मिला है. आपको बताते चलें कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर से इसे बॉयकॉट किए जाने को लेकर सवाल किया गया था. जिस पर आमिर ने कहा था कि उन्हें अफसोस है कि लोगों की भावनाएं आहत हुई. साथ ही उन्होंने दूसरे के इमोशन्स का सम्मान करने की बात भी कही थी. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील भी की थी कि ज्यादा-से-ज्यादा लोग फिल्म देखें, क्योंकि फिल्म में उनके अलावा भी कई कलाकार हैं. हालांकि, उस अपील का कुछ खास असर नहीं देखने को मिला.