'तड़प-तड़प' से लेकर 'अलविदा' तक, एक से बढ़कर एक गाने देने वाले सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK) के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. हमेशा जिंदादिल रहने वाले केके का निधन 53 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से हुआ. केके कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज के नजरुल मंच पर लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. सोशल मीडिया पर केके के आखिरी कॉन्सर्ट के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी क्रम में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर है जिसमें उनकी प्लेलिस्ट नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: KK Songs: 'जिंदगी दो पल की' समझा कर चल दिए केके, इन गानों से रहेंगे अमर
वायरल हो रही तस्वीर में दिखाई दे रहे पन्ने पर 18 गाने की प्लेलिस्ट नजर आ रही है. ये वही गाने हैं जो केके ने अपनी स्टेज परफॉर्मेंस में गाए थे. वायरल हो रहे पोस्ट के साथ कहा जा रहा है कि ये पन्ना खुद केके ने अपने हाथों से लिखा था. अपने अब तक के करियर में 200 से भी ज्यादा गाने गा चुके केके उन लोगों में से एक थे जिन्होंनें अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ गीतों और सुरों के बीच बिताई और आखिरी सांस भी कॉन्सर्ट को पूरा करने के बाद ली जहां उन्होंने अपने पसंदीदा गाने गाए. मलयाली परिवार में पैदा हुए केके ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और अपने करियर के शुरुआती दौर में ही शादी कर ली थी. केके अपने पीछे 2 बच्चों और पत्नी को अकेला छोड़ गए.