मशहूर गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर ( veteran singer Lata Mangeshkar ) का रविवार शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. लता जी के पार्थिव शरीर को करीब साढ़े तीन बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास प्रभुकुंज भवन में घर ले जाया गया. बाद में, पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में स्थानांतरित किया गया, जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर किया. अधिकारियों के अनुसार सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दादर श्मशान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
सुबह 8.12 बजे अंतिम सांस ली
वहीं अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि लता दीदी ने अस्पताल में 28 दिनों तक कोविड की बाद की जटिलताओं की वजह से सुबह 8.12 बजे अंतिम सांस ली. जैसे ही देश भर में यह दुखद खबर फैली मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, राउत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य मंगेशकर परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए अस्पताल पहुंचे.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi pays last respect to veteran singer Lata Mangeshkar in Mumbai) , महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजीत पवार, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केंद्र और राज्य के मंत्रियों से लेकर शीर्ष नेताओं तक ने, लता दीदी के निधन पर शोक व्यक्त किया.
Source : News Nation Bureau