देशभर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है जब 1 दिन के अंदर 4 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बीते 24 घंटे में भारत में जहां 4 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस दौरान 35 सौ से अधिक कोरोना रोगियों की मौत हो गई. इस बीच प्रसिद्ध गायिका, भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने कोविड के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 7,00,000 रुपये का योगदान दिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड के प्रयासों में मदद करने के लिए सुप्रसिद्ध गायक का आभार व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत बनीं प्रोड्यूसर, बनाने जा रहीं हैं फिल्म 'Tiku Weds Sheru'
सीएम ने लोगों से अपील की कि वे कोविड युद्ध और 18-44 आयु वर्ग के लिए चल रहे निशुल्क टीकाकरण अभियान के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं उसमें योगदान करें. उनका योदगान आज 1 मई से महाराष्ट्र दिवस और अंतर्राष्ट्रीय श्रम राज्य के दिन राज्य में बडज़ा योगदान होगा. इससे पहले सप्ताह में, सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सहयोगी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने सीएमआरएफ में अपना वेतन और अन्य दान सहित लगभग 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें: ‘सोनू सूद चुनाव में खड़े हुए तो उनको करूंगा वोट’, जानें किस एक्टर ने कही ये बात
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, "वित्तीय संकट का सामना करने के बावजूद एमवीए सरकार ने 18-44 आयु वर्ग में सभी युवाओं को लगभग 5.70 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन की खुराक देने का फैसला किया है." राज्य में 68,813 मौतों और 46,02,472 मामलों के साथ दूसरी लहर में भी कोरोनोवायरस महामारी से जूझ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 24 घंटे के दौरान 4,01,993 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसी दौरान 3523 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 2,99,988 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अभी तक 1,91,64,969 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 1,56,84,406 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद अब पूरे देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 32 लाख 68 हजार 710 हो चुकी है. यानी देशभर में 32 लाख से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं.
HIGHLIGHTS
- लता मंगेशकर ने दान किए 7 लाख रुपए
- लता मंगेशकर ने उद्धव ठाकरे का आभार व्यक्त किया है
- लता मंगेशकर कोरोना काल में कई बार लोगों की मदद कर चुकी हैं