Advertisment

लता मंगेशकर के वो 10 गाने जिन्होंने उन्हें अमर बना दिया

50 से लेकर 90 के दशक तक लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज देकर मशहूर बना दिया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
lata mangeshkar top 10 songs

लता मंगेशकर के वो 10 गाने जिन्होंने उन्हें अमर बना दिया( Photo Credit : फोटो- @lata_mangeshkar Instagram)

Advertisment

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं मगर वो अपने गाए हुए गानों से सदा के लिए अमर रहेंगी. 50 से लेकर 90 के दशक तक लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज देकर मशहूर बना दिया. 'तुम आ गए हो, नूर आ गया है..', नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा...' जैसे बेहतरीन गानों को अपनी आवाज देने वालीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में में हुआ था. उन्होंने 30 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं. यहां हम आपके लिए लाए हैं स्वर कोकिला लता जी के वो 10 गीत जिन्होंने उन्हें अमर बना दिया.

1- ऐ मालिक तेरे बंदे हम, ऐसे हो हमारे करम

2- अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म

3- मेरी आवाज ही पहचान है

4- आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है

5- हमने देखी है, उन आंखों की महकती खुश्बू

6- सजन बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया

7- तुझ से नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं

8- लग जा गले कि फिर ये हंसी रात हो न हो

9- मेरे ख्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए

10- सैनिकों की याद में गाया गया गाना - ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी

Source : News Nation Bureau

Lata Mangeshkar Lata Mangeshkar Death Lata Mangeshkar news Lata mangeshkar songs Lata Mangeshkar top 10 songs
Advertisment
Advertisment