Advertisment

Sardool Sikander Death: नहीं रहे मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर

मशहूर गायक सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) का आपरेशन सफल रहा, लेकिन इस बीच वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sardool sikander

मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का निधन( Photo Credit : फोटो- @HarpreetUK Twitter)

Advertisment

पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) का आज 60 साल की उम्र में निधन हो गया है. सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) बीते कुछ समय से पंजाब में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थी जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. खबरों के मुताबिक, सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) को एक माह पहले किडनी की दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मशहूर गायक सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) का आपरेशन सफल रहा, लेकिन इस बीच वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. इसके कारण उनकी मौत हो गई. सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) के निधन से कला जगत में शोक की लहर है.  

बता दें कि गायक सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) ने पंजाबी गायकी को एक मुकाम तक पहुंचाया है. सरदूल सिकंदर ने अपने गायन से ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी बहुत नाम कमाया. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) की पत्नी अमर नूरी भी काफी प्रसिद्ध गायिका हैं. सरदूल सिकंदर के दो बेटे आलाप और सारंग सिकंदर हैं पंजाबी गायक हैप्पी रायकोटी ने सरदूल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'ओए मालका, एह की कहर कमाया.'

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने शेयर किया मां श्रीदेवी का एक नोट, लिखा इमोशनल पोस्ट

वहीं सिंगर पूजा ने सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा कि उस्ताद सरदूल सिकंदर हमें छोड़कर चले गए. परमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दे. रेस्ट इन पीस गुरुजी.' 

बता दें कि ने सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) के पिता स्व. सागर मस्ताना एक प्रसिद्ध तबला वादक थे 15 अगस्त 1961 को जन्मे सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) ने पंजाबी लोक और पॉप संगीत से जुड़े रहे. उन्होंने 1980 के दशक में अपनी पहली अलबम "रोडवेज दी लारी" निकाली थी, जो हिट रही. सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक कई हिट गाने दिए हैं. एक बेहतरीन गायक होने के साथ-साथ सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) सफल अभिनेता भी थे. सरदूल सिकंदर ने पंजाबी फिल्म जग्गा डाकू में शानदार अभिनय से भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) की 1991 में रिलीज हुई अलबम 'हुस्ना दे मल्को' ने दुनियाभर में धमाल मचाया था. 

Source : News Nation Bureau

Sardool sikander Sardool sikander death
Advertisment
Advertisment