Advertisment

VIDEO: अजान विवाद के बाद सोनू निगम ने मुंडवाया सिर, मौलवी ने जारी किया था फतवा

सोनू निगम ने लाउडस्पीकर का समय बदलने की मांग की। साथ ही कहा कि बुद्धिजीवियों को समस्याओं को समझने की जरूरत है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: अजान विवाद के बाद सोनू निगम ने मुंडवाया सिर, मौलवी ने जारी किया था फतवा

सोनू निगम (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अजान विवाद में फतवा जारी होने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने इस काम के लिए अपने मुस्लिम दोस्त आलिम को चुना और कहा, 'मैंने खुद अपने मुसलमान भाई से बाल कटवाया है।' बता दें कि सोशल मीडिया में सोनू निगम के अज़ान वाले ट्वीट को लेकर काफी बहस छिड़ गई है।

सोनू निगम ने लाउडस्पीकर का समय बदलने की मांग की। साथ ही कहा कि बुद्धिजीवियों के समस्याओं को समझने की जरूरत है। इससे आपके बच्चों पर भी असर पड़ेगा। कम से कम उनके भविष्य के बारे में तो सोचें।

सोनू निगम के अज़ान वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी किया था। साथ ही यह भी ऐलान किया कि सोनू का सिर मुंडाने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

फतवा जारी होने के बाद सैयद शाह आतेफ अल कादरी ने कहा, 'सोनू निगम ने हमारी सभी मांगों को नहीं माना है। तीन मांगों में से दो पूरी नहीं हुईं हैं।' 

पिछले दो दिनों से सोनू निगम को मुस्लिम विरोधी कहा जा रहा है। उन्होंने ट्विटर पर इसको लेकर सफाई दी है। अजान विवाद लेकर सोनू ने अपने मुंबई स्थित घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं धर्म निरपेक्ष हूं। किसी विचारधारा से प्रभावित नहीं हूं और तटस्थ हूं। मेरी बात का बतंगड़ बनाया गया है।' उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की जरूरत नहीं है। सोनू ने आगे कहा, 'मेरे लिए लाउडस्पीकर बजाना गुंडागर्दी है।'

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- आडवाणी, जोशी, उमा के खिलाफ चलेगा आपराधिक साजिश का मुकदमा

यहां देखें सोनू निगम के प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:

सोनू निगम ने अजान विवाद पर सफाई देते हुए कहा, 'मैं अजान के नहीं, बल्कि लाउडस्पीकर के खिलाफ हूं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता हूं।' सोनू ने मीडिया से कहा, 'छोटी-छोटी बातों के पीछे भागना बंद करें और मैंने जो बयान दिया है उसके पीछे की मंशा को देखें।'

बॉलीवुड सिंगर ने कहा, 'मेरे लिए सभी धर्म एक समान है। मेरे गुरु और आसपास के कई लोग मुसलमान हैं।' यही नहीं, सोनू ने रफी साहब को अपने पिता समान बताया। सोनू ने आगे कहा, 'हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। मुझे यह मुद्दा सही लगा, इसलिए इस पर बयान दिया।'

ये भी पढ़ें: सोनू निगम ने फिर किया ट्वीट, इस शर्त पर माफी मांगने को हुए तैयार

सोनू निगम ने लाउडस्पीकर का समय बदलने की मांग की। साथ ही कहा कि बुद्धिजीवियों को समस्याओं को समझने की जरूरत है। इससे आपके बच्चों पर भी असर पड़ेगा। कम से कम उनके भविष्य के बारे में तो सोचें। सोनू ने कहा, 'मैं बड़ी-बड़ी बातें नहीं करता हूं। अगर कोई गलती हो तो मुझे माफ कर दीजिएगा। मैं सिर्फ सोशल विषय पर बात कर रहा हूं ना धर्म के विषय पर।' फतवा जारी होने पर उन्होंने कहा, 'मैं खुद अभी अपने बाल कटवा लूंगा।'

ये भी पढ़ें: सोनू निगम का कंट्रोवर्सीज से है पुराना नाता, पढ़ें ये 5 विवाद

(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Sonu Nigam azaan row
Advertisment
Advertisment
Advertisment