पारंपरिक तौर पर लोहड़ी (Why Lohri Is Celebrated) फसल की बुआई और कटाई से जुड़ा त्योहार है. लोग इस दिन अलाव जलाकर उसके चारों तरफ घूमकर पूजा करते हैं और फिर ढोल की थाप पर भांगड़ा करते हैं
Happy Lohri 2021: पंजाबियों के प्रमुख त्योहारों में से एक लोहड़ी हर साल की तरह इस साल भी 13 जनवरी को मनाई जाएगी. इस त्योहार की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई हैं. लोहड़ी (Lohri 2021) की त्योहार पंजाब के अलावा कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है. पारंपरिक तौर पर लोहड़ी (Why Lohri Is Celebrated) फसल की बुआई और कटाई से जुड़ा त्योहार है. लोग इस दिन अलाव जलाकर उसके चारों तरफ घूमकर पूजा करते हैं और फिर ढोल की थाप पर भांगड़ा करते हैं.
मकर संक्राति (Makar Sankranti) के एक दिन पहले मनाए जाने वाले इस त्योहार पर लोग चौराहे, मोहल्ले, मैदान या घर के आंगन में लोहड़ी यानि कि आग का अलाव जलाते हैं. इसके बाद आग में गुड़, तिल, रेवड़ी, मूंगफली और गजक चढ़ाते है और इसके बाद सभी लोग लोहड़ी के चारों तरफ घूमकर पूजा करते हैं. इस खास दिन पर लोग ढोलक और नगाड़ों के बीच जमकर डांस करते हैं. हम आपके लिए लोहड़ी के कुछ स्पेशल गाने लाए हैं.