Shatrughan Sinha Struggling Days: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और जांबाज सितारे शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड में लंबा समय बिताया है. अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलिवरी से वो सबके चहेते कलाकार रहे हैं. एक टाइम शत्रुघ्न सिन्हा सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में शामिल थे. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में कई हिट फिल्में दी है. हालांकि, सफलता के साथ-साथ उनकी जिंदगी में संघर्ष भी कम नहीं रहा है. एक्टर के बेटे लव सिन्हा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में पिता शत्रुघ्न सिन्हा के स्ट्रगल के दिनों की कहानी बयां की है.
70 और 80 के दशक में सिनेमाघरों पर राज करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपने करियर में मुश्किल दिनों का सामना किया है. यह खुलासा हाल ही में उनके बेटे लव सिन्हा ने किया है. लव सिन्हा जल्द ही सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' में नजर आएंगे. फिल्म प्रमोशन के बीच लव सिन्हा ने सुपरस्टार पिता से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की हैं.
सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में लव ने बताया कि उन्होंने जो कुछ भी सीखा है, वह अपने पिता से सीखा है. लव ने बताया कि मेरे पिता ने स्टारडम और फेलियर दोनों झेले हैं. उन्होंने घर में अपने पिता के संघर्ष की कहानियां सुनी हैं. “कई बार उन्हें बस के किराए का पैसा बचाने के लिए भूखा रहना पड़ता था. क्योंकि या तो वो उस पैसे का खाना खा सकते थे या उस पैसे से सफर कर सकते थे. कभी-कभी वह खाना खाते तो मीलों पैदल चलना पड़ जाता था क्योंकि किराए के पैसे नहीं होते थे.” यह बताते हुए लव इमोशनल हो गए और बोले कि मेरे पापा ने यह दिन भी देखे हैं."
उन्होंने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए पटना में अपना घर छोड़ दिया था, उन्हें अक्सर इस बात का डर और आशंका रहती थी कि वह एक एक्टर के रूप में सफल हो पाएंगे या नहीं. लव ने कहा कि पापा की फैमिली को उनसे बहुत उम्मीदें थीं और वो खुद भी कभी फेल होकर वापस नहीं लौटना चाहते थे. लव ने बताया कि जब उनके पिता सुपरस्टार थे तो फैंस और लोगों से उनका घर भरा रहता था लेकिन जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं तो लोगों ने आना-जाना भी छोड़ दिया था.
Source : News Nation Bureau