Advertisment

श्रीदेवी को कुछ इस तरह अवॉर्ड शो में श्रद्धांजलि देंगी माधुरी दीक्ष‍ित

बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रसिद्ध नृत्यांगना माधुरी दीक्षित नेने लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड के तीसरे संस्करण में 1980 के दशक की अपनी समकालीन अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देंगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
श्रीदेवी को कुछ इस तरह अवॉर्ड शो में श्रद्धांजलि देंगी माधुरी दीक्ष‍ित

माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रसिद्ध नृत्यांगना माधुरी दीक्षित नेने लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड के तीसरे संस्करण में 1980 के दशक की अपनी समकालीन अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देंगी। इस साल का यह समारोह रविवार को होने जा रहा है और यह संयुक्त राष्ट्र के 'हीफॉरशी कॉज' को अपना समर्थन देगा। इस समारोह में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां इस पहल का समर्थन करती नजर आएंगी, जहां पुरुष, महिलाओं के साथ एकजुटता से खड़े होने और साथ मिलकर लैंगिक असमानता का सामना करने का संकल्प लेंगे।

एक बयान में कहा गया कि माधुरी दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और रेखा के सुपरहिट गानों पर नृत्य करेंगी, लेकिन उनकी सर्वाधिक उल्लेखनीय प्रस्तुति श्रीदेवी को हार्दिक श्रद्धांजलि होगी।

माधुरी ने कहा, 'जब मुझे इस प्रस्तुति के लिए संपर्क किया गया तो मैं बहुत खुश और उत्साहित हो गई। यह देखते हुए कि यह पुरस्कार 'हीफॉरशी' अभियान के समर्थन में है, मुझे लगता है कि यह वक्त महिलाओं के लिए, विशेषकर बॉलीवुड कलाकारों के लिए है कि वे एक दूसरे के साथ एकजुटता व्यक्त करें।'

ये भी पढ़ें: तमाम सिक्योरिटी के बावजूद लीक हो रही हैं #DeepVeer की तस्वीरें, देखें न्यूली मैरिड दीपिका पादुकोण की ये फोटो

उन्होंने कहा, 'लक्स लेजेंड वास्तव में आईकॉनिक व प्रेरणादायक है और मेरी प्रस्तुति उनके जादू को प्रस्तुत करते हुए प्रशंसकों को उनकी यादों के सागर में ले जाएगी।'

श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर और उनकी फिल्म 'धड़क' के सह कलाकार ईशान खट्टर समारोह में अपनी फिल्म से प्रेरित एक एक्ट करेंगे।

समारोह की मेजबानी शाहरुख खान और वरुण धवन करेंगे।

जान्हवी ने कहा, 'यह मंच मेरे लिए विशेष है, क्योंकि मेरी मां एक लक्स सुपरस्टार थीं। मुझे मेरे पसंदीदा सहकलाकार और मित्र ईशान के साथ मेरे पहले पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देने को लेकर बहुत खुशी हो रही है। ईशान ने मेरे करियर के इस चरण पर मेरा हमेशा समर्थन किया है।'

ये भी पढ़ें: क्या खत्म हो गई करण और काजोल की लड़ाई! पति अजय के साथ इस प्रोग्राम में होंगी शामिल

गौरतलब है कि जाह्नवी ने ईशान खट्टर के साथ 'धड़क' फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू किया है। इस मूवी को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।

Source : IANS

Madhuri Dixit ridevi lux golden rose awards 2018 jhanvi kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment