Advertisment

माघ मेले में पहुंचे मोरारी बापू ने वेब सीरीज 'तांडव' पर जताई नाराजगी

मोरारी बापू (Morari Bapu) ने कहा की यह गलत परंपरा है, इस पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा 'हमारे धर्म की उदारता का मतलब यह नहीं होना चाहिए की कोई उसका गैर जरूरी लाभ ले.'

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
morari bapu

वेब सीरीज तांडव विवाद पर बोले मोरारी बापू( Photo Credit : फोटो- @chitrakutdhamtalgajarda Instagram)

Advertisment

संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में पहुंचे सुप्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) ने वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) को लेकर नाराजगी जताई है. मोरारी बापू (Morari Bapu) ने कहा कि भविष्य में इस तरह सनातन धर्म और हमारी संस्कृति को लेकर कोई टिप्पणी न करे, इसको लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. मोरारी बापू (Morari Bapu) ने कहा की यह गलत परंपरा है, इस पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा 'हमारे धर्म की उदारता का मतलब यह नहीं होना चाहिए की कोई उसका गैर जरूरी लाभ ले.'

यह भी पढ़ें: कैटरीना की बहन इसाबेल ने फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' से शेयर किया फर्स्ट लुक

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Morari Bapu (@chitrakutdhamtalgajarda)

वहीं  मोरारी बापू (Morari Bapu) ने माघ मेले की तैयारियों और सहूलियतों को लेकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही मोरारी बापू ने कोविड को लेकर लोगों से अभी भी सावधानी बरतने की अपील की. वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में लोगों को नहीं आना चाहिए, और लोगों को प्रधानमंत्री और देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा करना चाहिए.

कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) ने अपने भक्तों से अपील करते हुए कहा की सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए. इसके साथ ही मोरारी बापू ने नए कृषि बिल के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन पर कहा कि बातचीत का दौर चल रहा है, उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हल निकल आएगा. बता दें कि मोरारी बापू (Morari Bapu)माघ मेला क्षेत्र में सतुआ बाबा के शिविर में ठहरे हुए हैं. 

Source : News Nation Bureau

Tandav Morari Bapu Magh mela 2021 Prayagraj Magh Mela
Advertisment
Advertisment