दिग्गज एक्टर गुफी पेंटल (Gufi Paintal) का निधन हो गया है, इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर के रख दिया है. एक्टर के परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है. एक्टर बीआर चोपड़ा के टीवी शो महाभारत (Gufi Paintal Mahabharat) 1980 में शकुनी मामा की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे. गुफी अब इस दुनिया में नहीं रहे इस बात पर यकीन करना लोगों के लिए काफी मुश्किल है. सुबह करीब नौ बजे अस्पताल में उनका निधन हुआ. उनके भतीजे हितेन पेंटल ने इस खबर की जानकारी दी. एक मीडिया संस्थान को दिए गए
बयान में एक्टर के परिवार ने कहा, 'गहरे दुख के साथ हम अपने पिता मिस्टर गुफी पेंटल (शकुनी मामा) के निधन की घोषणा करते हैं. आज सुबह परिवार के बीच उनका निधन हो गया.' इस घटना से सिर्फ उनका परिवार ही नहीं पूरा फिल्म जगत परेशान है.
यह भी पढ़ें : Shanaya Kapoor Post : सुहाना खान ने किया दोस्तों संग चिल, शनाया कपूर ने शेयर की कराओके नाइट की फोटोज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुफी (Gufi Paintal Passes Away) के भतीजे हितेन ने कहा, 'आज सुबह करीब 9 बजे उनका निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वो अभी 79 साल के थे.' सामने आई खबरों के अनुसार, उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत गंभीर थी.
जानकारी के लिए बता दें कि गुफी टीवी शोज और फिल्मों दोनों में नजर आ चुके हैं. उन्हें बहादुर शाह जफर, महाभारत, कानून, ओम नमः शिवाय, सीआईडी, कोई है द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण, राधाकृष्ण जैसे अन्य शो में देखा गया था. उन्होंने 1975 में आई फिल्म रफू चक्कर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद एक्टर दिल्लगी, देश परदेश और सुहाग सहित अन्य फिल्मों में दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें : Neena Gupta : जन्मदिन की बधाई पर नीना गुप्ता ने दिया बयान, कहा - विशेज नहीं कंडोलेंस देनी चाहिए...