रिलीज से पहले फिल्मों के लीक होने से परेशान निर्माता-निर्देशक लंबे समय से इस मुसीबत का हल ढूंढ़ने में लगे है। इस मामले में बॉलीवुड के लिए एक अच्छी खबर है।
महाराष्ट्र सरकार ने लीक होती फिल्में और पायरेसी को रोकने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है। अब 'मांझी', 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों पर लीक होने का खतरा नहीं मंडराएगा।
महाराष्ट्र राज्य में देश का पहला एंटी पायरेसी स्क्वायड 'पिपको' एक्टिव होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सायबर सेल ने पायरेसी रोकने के लिए यह कारगार कदम उठाया है।
सेल एक एंटी पायरेसी स्क्वायड बनाकर खास तौर पर बॉलीवुड, हॉलीवुड और कमर्शियल वीडियो पर निगरानी रख उनके लिए काम करेगा।
और पढ़ें: प्रभास की 'साहो' में होगी इस बॉलीवुड स्टार की एंट्री, विलेन के किरदार में आएंगे नजर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में डीसीपी बालसिंह राजपूत ने लंदन के पिपको से तीन महीने की ट्रेनिंग पूरी की। फिल्म निर्माता-निर्देशक के लिए सरदर्द बन चुके लीक से निपटने के लिए जल्द ही महाराष्ट्र साइबर सेल मोशन फिल्म एसोसिएशन की मदद से एक स्क्वाड बनाया जाएगा।
इस पायलट प्रोजेक्ट के शुरू में 9-10 लोग शामिल होंगे। इसका ऑफिस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर होगा।
मुकेश भट्ट ने भी सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा, 'मैं खुश हूं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ये कदम उठाया है। मुंबई एक ऐसी जगह है जहां 100 साल पहले भारतीय सिनेमा की शुरुआत हुई। मैं खुश हूं क्यूंकि ये कदम भारतीय सिनेमा के जन्म स्थल से हुआ है। मैं मुख्यमंत्री की सराहना करता हूं। मैं इस कदम से बहुत खुश हूं।'
और पढ़ें: 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई 100 करोड़ के पार
Source : News Nation Bureau