महाराष्ट्र चुनाव में हारे स्वरा भास्कर के पति फहाद, अणुशक्ति नगर से सना मलिक की हुई जीत

Maharastra Election 2024: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे तक महाराष्ट्र में हो रही मतगणना में सना मलिक एनसीपी के उम्मीदवार फहाद अहमद से 2500 से अधिक वोटों से आगे चल रही थीं. आइए जानते हैं महाराष्ट्र के इस विधान सभा चुनाव में फहाद अहमद का क्या है अपडेट.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
maharastra election

Maharastra Election 2024

Advertisment

Maharastra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना आज हो रही है. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग का आयोजन किया गया था. वहीं, आज यानी 23 नवंबर 2024 को चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. इस चुनाव में महाराष्ट्र राज्य के अणुशक्ति नगर को कांटे का मुकाबला वाला क्षेत्र माना जा रहा है. अणुशक्ति नगर सीट पर एक तरफ अजित पवार एनसीपी की सना मलिक मुकाबले में हैं, तो दूसरी तरफ एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के उम्मीदवार फहाद अहमद है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे तक महाराष्ट्र में हो रही मतगणना में सना मलिक एनसीपी के उम्मीदवार फहाद अहमद से 2500 से अधिक वोटों से आगे चल रही थीं. बता दें कि फहद अहमद, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति भी हैं. आइए जानते हैं महाराष्ट्र के इस विधान सभा चुनाव में फाहद अहमद का क्या है अपडेट.

कौन चल रहा आगे

बता दें, महाराष्ट्र राज्य के अणुशक्ति नगर सीट से अब ट्रेंड पलट गया है. अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद आगे चल रहे थे. फहाद सना मलिक से करीब 6000 मतों से आगे हो गए थे. चुनाव आयोग के नये आंकड़ों के मुताबिक, 12वें राउंड की मतगणना के बाद फाहद 5,886 वोटों के अंतर से आगे थे. 12वें राउंड की मतगणना के बाद फाहद अहमद को 35,540 मिले और पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को 29,654 वोट को मिले. 

फहाद अहमद को सना मलिक ने कई वोटों से दिया मात

आपको बता दें, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी के टिकट पर अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन वो यहां जीत हासिल नहीं कर पाए. फहाद अहमद को सना मलिक ने कई वोटों से मात दे दी है.

किसको मिलें कितने वोट

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 20 में से 12 राउंड की वोटिंग के बाद फहद 5,886 वोटों के अंतर से आगे थे. 12 राउंड की गिनती के बाद फहाद अहमद को 35,540 वोट और पूर्व मंत्री मोहम्मद आमिर की बेटी सना आमिर को 29,654 वोट मिले. वहीं, तीसरे स्थान पर चल रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एम एन एस ) के उम्मीदवार नवीन विद्याधर को 17,623 वोट मिले हैं.

पिछले विधान सभा चुनाव के परिणाम

अणुशक्ति नगर से पिछले चुनाव 2019 में हुए विधान सभा चुनाव में  NCP के नवाब मलिक ने 12,751 वोटों के अंतर से जीत दर्ज किया था. नवाब मलिक को 46.84 % वोट शेयर के साथ 65,217 वोट मिले थे. उन्होंने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्ण काटे को हरा कर विजयी बने थे, जिनको 52,466 वोट (37.68 %) मिले थे.

mumbai elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment