निर्देशक महेश भट्ट ने भारतीय सिनेमा के लिए 'बाहुबली' को बताया गेम चेंजर

दिलचस्प कहानी और एक्शन से भरपूर 'बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन' को निर्देशक महेश भट्ट ने गेम चेंजर बताया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
निर्देशक महेश भट्ट ने भारतीय सिनेमा के लिए 'बाहुबली' को बताया गेम चेंजर

भारतीय सिनेमा के लिए 'बाहुबली' गेम चेंजर: महेश भट्ट

Advertisment

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और फैंस सुपर हिट फिल्म 'बाहुबली' की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है दिलचस्प कहानी और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को  निर्देशक महेश भट्ट ने गेम चेंजर बताया है

महेश भट्ट ने कहा, 'एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन' भारतीय सिनेमा को एक नए रूप में परिभाषित करेगी। इस फिल्म में भारतीय फिल्मों को जिस तरह देखा जाता है, उस धारणा हो बदलने की ताकत है।'

भट्ट ने ट्वीट किया, 'बाहुबली' फिल्म गेम चेंजर है। यह एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय सिनेमा और आप उसके बारे में जो भी जानते समझते हैं, उसे एक नए रूप में परिभाषित करती है।'

'बाहुबली 2' शुक्रवार को पूरे भारत में 6500 स्क्रीन्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई।

और पढ़ें: 'हाफ गर्लफ्रेंड' के प्रमोशन के लिए 'नच बलिए सीजन 8' में पहुंचे अर्जुन कपूर को मलाइका ने किया इग्नोर!

'बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े तो कई नए रिकॉर्ड्स अपने नाम भी किए। रिलीज के पहले ही दिन 121 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने पूरे भारत में 121 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज हुई थी। मूवी ने हिंदी मार्केट में 41 करोड़ का कारोबार किया। वहीं तेलुगु, तमिल, मलयालम में 80 करोड़ रुपये की कमाई की है।

जुलाई 2015 में रिलीज हुई 'बाहुबली : द बिगनिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे

वही केआरके ने फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली पर निशाना साधते हुए कई तीखी बातें कही। उन्होंने प्रभास और राणा दग्गुबती को कार्टून कहा केआरके ने फिल्म के निर्देशन को खराब बताया और फिल्म को कंप्यूटर गेम की तरह बताया है

और पढ़ें: सुगंधा मिश्रा इस कॉमेडियन से जल्द ​करने वाली हैं शादी!

Source : News Nation Bureau

Mahesh Bhatt baahubali: the conclusion
Advertisment
Advertisment
Advertisment