फिल्म परदेस से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chowdhary) को हर कोई जानता है, उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था. बीते कुछ साल महिमा के लिए बहुत ही मुश्किल भरे थे. क्योंकि एक्ट्रेस कैंसर से लड़ रही थीं. वह हर साल अपने बॉडी का चेकअप कराती थीं, इसी बीच उनके डॉक्टर ने उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का टेस्ट कराने की सलाह दी, जिसके बाद महिमा को ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला. चूंकि उनका कैंसर शुरुआती स्टेज में था, इस वजह से उन्होंने कैंसर से जंग जीता और नई जिंदगी की शुरुआत की.
एक्ट्रेस सेकेण्ड बर्थ डेट की कहानियां शेयर कीं
कैंसर से जंग जीत एक जिदंगी स्टार्ट करने के लिए सन फार्मा ने राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर महिमा चौधरी के साथ 'सेकेण्ड बर्थ डेट' पहल शुरू की. जिसमें एक्ट्रेस के दूसरे जन्म का जश्न मनाया गया. इस पहल के एक हिस्से के रूप में, क्रिकेटर, ऋषभ पंत और एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने नेतृत्व किया और उन डॉक्टरों को श्रद्धांजलि के रूप में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'सेकेण्ड बर्थ डेट' अपडेट किया है. एक्ट्रेस ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सेकेण्ड बर्थ डेट की कहानियां शेयर कीं, जिसमें महिमा चौधरी की सेकेण्ड डेट ऑफ बर्थ को 8 नवंबर 2022 बताया है.
यह भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद डिप्रेशन से गुजरी हैं काजल अग्रवाल, ये एक्टिविटी कर बाहर आईं एक्ट्रेस
अनुपम खेर ने दी महिमा के कैंसर कहानी
बता दें, महिमा चौधरी के ब्रेस्ट कैंसर से जूझने की खबर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की, इसके अलावा महिमा ने एक वीडियो शेयर कर भी जानकारी दी. खुशी की बात यह है कि एक्ट्रेस को कैंसर की खबर समय रहते मिल गई, जिसके बाद एक्ट्रेस ने समय पर इलाज लिया और आज वह हमारे बीच नई जिंदगी जी रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो महिमा चौधरी अगली बार कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. महिमा ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत परदेस मूवी से की थी. महिमा बॉलीवुड की उन हिरोईनों में से जिन्हों बोल्ड सिन करने के बजाए अपनी अदाकारी और किरदार के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया.
Source : News Nation Bureau