Advertisment

बॉलीवुड की 'मुन्नी' मलाइका अरोरा ने दिया आइटम सॉन्ग को लेकर ये अजीब बयान

मलाइका ने बॉलीवुड में कई आइटम सॉन्ग किए हैं, जिनमें 'छईया छईया', 'माही वे','मुन्नी बदनाम हुई' और 'अनारकली डिस्को चली' शामिल है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉलीवुड की 'मुन्नी' मलाइका अरोरा ने दिया आइटम सॉन्ग को लेकर ये अजीब बयान

अभिनेत्री-मॉडल मलाइका अरोड़ा का कहना है कि बॉलीवुड गानों को आइटम सॉन्ग के रूप में वर्णित नहीं करना चाहिए. उन्हें किसी तरह का टैग या लेबल नहीं देना चाहिए. मलाइका ने बॉलीवुड में कई आइटम सॉन्ग किए हैं, जिनमें 'छईया छईया', 'माही वे', 'काल धमाल', 'मुन्नी बदनाम हुई' और 'अनारकली डिस्को चली' शामिल है.

Advertisment

उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि हमें गीतों को टैग नहीं करना चाहिए या उन्हें आइटम गीत के रूप में लेबल नहीं करना चाहिए. मैंने बहुत सारे गीतों में काम किया है और एक चीज जो मैं बताना चाहूंगी कि मैं कभी नहीं मानती कि मुझे लेकर कोई धारणा बन गई है."

उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा वहीं काम किया, जो करना चाहती थी. मैंने हमेशा गानों को तभी चुना जब पूरी कहानी समझी, लेकिन कोई अगर आइटम नंबर करने से पहले ये सोचता है कि उसे लेकर धारणा बन जाएगी, तो उसे आगे आकर बोलना चाहिए लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे उन गानों में काम करने में बहुत मजा आया."

मलाइका ने मंगलवार सोफी चौधरी के नए गाने 'अज नई सौना' के लॉन्च पर मीडिया के साथ अपने विचार साझा किए.

Source : IANS

Munni Badnaam Hui to Anarkali Disco Chali Kaal Dhamaal tag or label Chaiyya Chaiyya maahi ve Item Song Malaika Arora
Advertisment
Advertisment