Advertisment

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता नेदुमुदी वेणु का निधन, 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

नेदुमुदी वेणु (Nedumudi Venu) के निधन से साउथ सिनेमा में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर सेलेब्‍स और फैंस उन्हें  श्रद्धांजलि दे रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
nedumudi venu death

अभिनेता नेदुमुदी वेणु का निधन( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

मनोरंजन जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर मलयालम अभिनेता नेदुमुदी वेणु (Nedumudi Venu) का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. नेदुमुदी वेणु (Nedumudi Venu) 73 साल के थे. नेदुमुदी वेणु बीते कुछ समय से बीमार थे और एक निजी अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा था. नेदुमुदी वेणु (Nedumudi Venu) के निधन से साउथ सिनेमा में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर सेलेब्‍स और फैंस उन्हें  श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नेदुमुदी वेणु (Nedumudi Venu) ने अपने अब तक के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था.

यह भी पढ़ें: आर्यन खान को जमानत ना मिलने पर रोने लगी थी ये लड़की, जानें क्या है खास रिश्ता

अभिनेता और फिल्ममेकर निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन ने नेदुमुदी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा, 'अलविदा वेणु अंकल! आपने जैसा काम किया और इस सिनेमा को जो योगदान दिया उससे आने वाली पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा! रेस्ट एंड पीस.'

बता दें कि नेदुमुदी वेणु (Nedumudi Venu) इस साल की शुरुआत में कोरोना से संक्रमित हुए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो वह कोरोना संक्रमण से कुछ समय पहले उबरे थे जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. एक पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले नेदुमुदी वेणु (Nedumudi Venu) तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों और छह राज्य फिल्म पुरस्कारों के विजेता है.  नेदुमुदी वेणु ने कवलम नारायण पनिकर के नाटकों के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. फिल्म 'थंबू' से नेदुमुदी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसका निर्देशन जी अराविंदन ने 1978 में किया था. नेदुमुदी दमदार अभिनय तो करते ही थे साथ ही हास्य भूमिकाओं के लिए भी मशहूर थे.

HIGHLIGHTS

  • नेदुमुदी वेणु का 73 वर्ष की उम्र में निधन
  • 500 से भी ज्यादा फिल्मों में किया था काम
  • फिल्म 'थंबू' से नेदुमुदी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था
Nedumudi venu Nedumudi venu death
Advertisment
Advertisment
Advertisment