/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/15/taapseee-31.jpg)
फिल्मकार अनुराग कश्यप की आधुनिक जीवन पर आधारित रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मनमर्जियां' को शनिवार को रिलीज हुए एक साल पूरे हो गए. इस अवसर पर फिल्म के प्रमुख किरदार विक्की कौशल, तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन भावुक हो गए.
तापसी (Taapsee Pannu) ने फिल्म में रूमी का किरदार निभाया था. यादों की गलियों में खोई तापसी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और लिखा, "एक साल हो गए, लेकिन रूमी अभी तक मेरे साथ है, एक साल हो गए और उस प्यार ने अभी तक मेरा साथ नहीं छोड़ा. मनमर्जियां को एक साल पूरे हुए."
पोस्ट के साथ ही अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की. अभिषेक ने फिल्म में तापसी के सिख पति की भूमिका निभाई थी. फिल्म के एक साल पूरे होने पर अभिषेक ने लिखा, "एक साल हो भी गए. वाह, समय का पता ही नहीं चला."
फिल्म में तापसी के प्रेमी का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को उनके अभिनय के लिए काफी सराहा गया था.
अगर वर्कफ्रंट के बारे इनदिनों तापसी पन्नू अपनी नई फिल्म थप्पड़ को लेकर चर्चा में हैं. जिसे अनुभव सिन्हा कर रहे हैं. फिल्म में तापसी अमृता का किरदार निभाएंगी. थप्पड़ अगले साल 6 मार्च को की रिलीज होगी.
And as I say “ I have your back “ 🙌🏼 https://t.co/yAHYvNPpWV
— taapsee pannu (@taapsee) September 9, 2019
इसके अलावा तापसी ने हाल ही में एक फिल्म साइन की है जिसमें वह एक गुजराती धावक की भूमिका निभा रही हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो