बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी पर कानून का शिकंजा अब और कसने लगा है। करोड़ों के ड्रग्स बरामदगी के मामले में फ़रार ममता के 3 फ्लैट्स को ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच जल्द ही कुर्क करने वाली है।
ये फ्लैट्स मुंबई के वर्सोवा इलाके की स्काई एंकरेज सोसाइटी के पहले, दूसरे और सातवें मंज़िल पर हैं। ये तीनों ही फ्लैट्स 3 BHK हैं और इनकी मौजूदा कीमत 25 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
ठाणे क्राइम ब्रांच का ये कदम दरअसल नारकोटिक्स मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत के उस आदेश के बाद आया है जिसमें अदालत ने पाया कि कई अरेस्ट वारंट जारी किए जाने के बाद भी ममता जांच एजेंसियों के सामने हाज़िर नही हुई।
जांच अधिकारी अस्सिटेंट इंस्पेक्टर अमोल वालझड़े ने बताया, 'जब कोई आरोपी बहुत ज़्यादा दिनों तक फरार रहता है तो उसकी सारी जायदाद का ब्यौरा अदालत में पेश किया जाता है। अदालत उसे वेरीफाई करती है, और आरोपी को भगोड़ा घोषित करने के बाद उस जायदाद को कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है।'
ममता कुलकर्णी पर उनके साथी विक्की गोस्वामी के साथ मिलकर करोड़ों के ड्रग्स के कारोबार को चलाने के आरोप लगे हैं। 2016 में ठाणे क्राइम ब्रांच ने इस सिलसिले में महाराष्ट्र की एक फैक्ट्री से 2000 करोड़ के ड्रग्स भी बरामद किए थे। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी की थी लेकिन ममता और विक्की हमेशा से ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहे क्योंकि वो इस दौरान केन्या में थे।
कई समन भेजे जाने के बाद भी जब ममता और विक्की जांच एजेंसियों के सामने हाज़िर नही हुए तब ठाणे क्राइम ब्रांच ने उन्हें भगोड़ा घोषित करने की मांग अदालत से की थी। जिसे मंजूरी देते हुए अदालत ने इसी साल 6 जून को ममता और विक्की दोनों को ही भगोड़ा घोषित कर दिया। जिसके बाद उन्हें सरेंडर के लिए 30 दिन की मोहल्लत और दी गई। लेकिन फिर भी जब ममता जांच एजेंसी के सामने हाज़िर नही हुई तो उनकी संपत्ति की कुर्की का कदम ठाणे क्राइम ब्रांच ने उठाया है।
इसे भी पढ़ें: पद्मावती पर बढ़ा विवाद, गिरिराज सिंह बोले- नहीं सहेंगे हिंदू योद्धाओं का अपमान
Source : News Nation Bureau