26 सालों तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद, 'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) की स्टार मंदाकिनी (Mandakini) एक म्यूजिक वीडियो के साथ अपनी वापसी कर रही हैं, जो उनके बेटे रब्बल ठाकुर की पहली फिल्म है. एक मीडिया संस्थान द्वारा लिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने काफी कुछ साझा किया है. उन्होंने इस खास बातचीत में बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री क्यों छोड़ी, किस वजह से वे वापस आईं, बॉलीवुड में चल रही बहिष्कार संस्कृति, भाई-भतीजावाद और बहुत कुछ शेयर किया. वहीं अपने गाने के बारे में उन्होंने (Mandakini) जमकर तारीफ की है. उनके (Mandakini) इस इंटरव्यू की खूब चर्चा हो रही है.
यह भी जानिए - बॉयफ्रेंड Adil संग Rakhi Sawant ने अस्पताल में किया डांस, देखें वायरल वीडियो...
आपको बता दें कि मंदाकिनी (Mandakini) ने म्यूजिक वीडियो को लेकर कहा, मुझे वास्तव में गाना बहुत पसंद आया. गाने के डायरेक्टर मेरे बहुत पुराने दोस्त हैं. वह एक परिवार के सदस्य की तरह हैं. सेट पर बहुत ही घरेलू माहौल था. मैं बस यह देखना चाहती थी कि इतने लंबे समय के बाद मैं स्क्रीन पर कैसा दिख रहा हूं.
इसलिए कुछ बड़ा और लंबा प्रोजेक्ट लेने के बजाय, मैंने सोचा कि एक म्यूजिक वीडियो के बेहतर होगा. मैं बस खुद को फिर से पर्दे पर देखना चाहता थी ताकि मैं यह तय कर सकूं कि मुझे किस तरह की भूमिकाएं करनी हैं. मैं कुछ स्क्रिप्ट पढ़ रही थी और उन पर निर्णय लेने में समय लगता है. तो मैंने सोचा कि क्यों न पहले एक म्यूजिक वीडियो के साथ अपना हाथ और लक आजमाया जाए. इस तरह, मुझे यह सोचने का भी समय मिलेगा कि मैं आगे क्या करना चाहती हूं.