Bigg Boss 16 : Sajid Khan के विरोध में अपने करियर को भी दांव पर लगाने को तैयार हुईं ये एक्ट्रेसेस

फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) फिलहाल फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Sajid Khan in Bigg Boss 16) में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेने की वजह से चर्चा में आ गए थे. जिस पर हाल ही में बड़ी हस्तियों के रिएक्शन आए हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
Sajid Khan in Bigg Boss 16

साजिद खान को लेकर ये बोले सेलेब्स( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) फिलहाल फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Sajid Khan in Bigg Boss 16) में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेने की वजह से चर्चा में आ गए थे. जिस पर उन्हें तमाम लोगों के नेगेटिव रिएक्शन्स देखने को मिले. लोगों का कहना है कि आखिर साजिद को बिग बॉस का हिस्सा बनने की क्या जरूरत है. जिसके बाद से ये मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. वहीं, इस पर बड़ी हस्तियों (Celebs againt Sajid Khan participation in BB16) के रिएक्शन भी सामने आए हैं. जिन्होंने फिल्ममेकर का विरोध करने के चक्कर में अपना करियर तक दांव पर लगा दिया है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. 

आपको बता दें कि साजिद खान की एंट्री पर मंदाना करीमी और उर्फी जावेद ने रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस मंदाना (Mandana Karimi on Sajid khan participation) ने प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री से सन्यास लेने का फैसला किया है. उनका कहना है कि इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है. साथ ही उन्होंने मीटू के आरोपी साजिद का शो पर स्वागत किए जाने का भी पुरजोर विरोध किया. एक्ट्रेस ने साजिद के सुर्खियों में आने को लेकर कहा कि इस बात से वो हैरान नहीं हैं. क्योंकि आज कल लोग बदनाम होकर भी पैसा कमाना चाहते हैं. इससे साफ होता है कि मीटू आंदोलन से भारत समेत अन्य देशों में कोई बदलाव नहीं आया है. 

publive-image

वहीं, उर्फी (Urfi Javed on Sajid khan participation) ने लिखा, "बिग बॉस, आपने ऐसा क्यों किया? जब आप यौन शिकारियों का समर्थन करते हैं, तो आप वास्तव में उन्हें बता रहे हैं कि उन्होंने जो किया है वह ठीक है. इन पुरुषों को यह जानने की जरूरत है कि यह व्यवहार ठीक नहीं है और वे इससे दूर नहीं हो सकते. यौन शिकारियों के साथ काम करना बंद करो! यह शर्मनाक है! साजिद खान ने अपने किए के लिए कभी माफी नहीं मांगी! सोचिए कि जिन लड़कियों को उन्होंने परेशान किया, वे क्या महसूस कर रही होंगी? इससे ये साबित होता है कि आपको वास्तव में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, भले ही आपने कई महिलाओं को परेशान किया हो, लेकिन आप फिर भी भारत के सबसे बड़े शो में शामिल हो सकेंगे !! कंट्रोवर्सी के लिए आप हर चीज थोड़े सपोर्ट करेंगे! #कलर्स यौन शिकारियों का समर्थन करना बंद करें!!!"

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SONA (@sonamohapatra)

इससे पहले सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra on Sajid khan participation) ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज से एक पोस्ट साझा की थी. जिसमें लिखा था, "भारत नवरात्रि, दुर्गा पूजा और वुमनहुड का जश्न मना रहा है. वहीं, भारतीय टीवी चैनलों द्वारा सीरियल यौन अपराधियों को मंच देते हुए #MeToo मूमेंट में महिलाओं की आवाज की अवहेलना होते हुए भी देख रहा है." इसके साथ उन्होंने साजिद खान, अनु मलिक, विकास बहल, सुहेल सेठ, कैलाश खेर के हैशटैग का इस्तेमाल किया है. जो इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Source : News Nation Bureau

bigg-boss-16 Sajid Khan Mandana Karimi Mandana Karimi Quit Bollywood Mandana Karimi left Bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment