फेमस एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति फिल्म और एड निर्देशक राज कौशल (Raj Kaushal) का आज सुबह निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. राज कौशल (Raj Kaushal) ने बतौर अभिनेता बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. राज कौशल (Raj Kaushal) ने अपने करियर में 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' का निर्देशन किया था. राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड में शोक माहौल है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस राज कौशल (Raj Kaushal) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे एक्टर अनुज कोहली, बोले- 'नहीं समझ आया क्या करना है'
फेमस सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी राज कौशल के निधन की खबर को कन्फर्म किया है. विरल भयानी ने राज किशोर की तस्वीर शेयरक करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'हम लोग एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति और ऐड फिल्ममेकर राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया है.' बता दें कि मंदिरा बेदी और राज कौशल ने लव मैरिज की थी. दोनों की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी. एक इंटरव्यू में मंदिरा ने बताया था कि वो वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे. पहली मुलाकात के बाद से ही दोनों में बात होने लगी जो कि बाद में प्यार और आखिर में शादी में बदल गई.
मंदिरा बेदी और राज कौशल ने 14 फरवरी 1999 को शादी रचाई थी. मंदिरा और राज किशोर ने बीते साल 2020 में ही एक बेटी को गोद लिया था. दोनों ने बेटी का नाम तारा रखा है. मंदिरा बेदी और राज कौशल का एक बेटा भी है जिसका जन्म 27 जनवरी 2011 को हुआ था. वहीं मंदिरा बेदी और उनके पति फिल्म निर्माता राज कौशल ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि तारा 28 जुलाई 2020 को उनके परिवार में शामिल हुई हैं. मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हमारी छोटी बच्ची तारा हमारे पास ऊपर वाले के आशीर्वाद की तरह आई है. चार साल और थोड़ा, जिसकी आंखें सितारों की तरह चमकती हैं. वीर ने अपनी बहन का खुली बाहों से प्यार के साथ स्वागत किया है. आभारी, धन्यवाद, आशीर्वाद. तारा बेदी कौशल 28 जुलाई 2020 को हमारी फैमिली का हिस्सा बनी.'
HIGHLIGHTS
- राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन
- मंदिरा बेदी के पति थे राज कौशल
- राज कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे