Mangal Dhillon Death: बॉलीवुड को एक और बहुत बड़ा झटका लगा है इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रहे मंगल ढिल्लन का निधन हो गया है. वो कैंसर की बीमारी के जूझ रहे थे. मंगल ढिल्लन पंजाबी सिनेमा की एक जानी-मानी हस्ती थे. फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी पर भी लंबे समय तक राज किया था. एक्टर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर एक्टर के साथ काम कर चुके कलाकार इस खबर से दुख जाहिर कर रहे हैं.
एक्टर यशपाल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए मंगल ढिल्लन के निधन की जानकारी दी है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके एक्टर की आत्मा की शांति की दुआएं कीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगल ढिल्लन लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. पंजाब के लुधियाना के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बिगड़ती हालत के बाद 11 जून को उन्होंने दम तोड़ दिया. सबसे पहले उन्होंने फिल्म 'अदालत' में काम किया था. इसके बाद साल 1988 में मंगल ढिल्लन ने दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की फिल्म 'खून भरी मांग' से एंट्री की थी. इसमें वो एक कैमियो रोल में नजर आए थे.
मंगल ढिल्लन ने पंजाबी सिनेमा को बॉलीवुड तक पहुंचाने में मदद की थी. टैलेंट के दम पर ही वो रीजनल सिनेमा से मेनस्ट्रीम सिनेमा में काम पाने में सक्सेसफुल रहे थे. एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई फिल्मों के डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया था. एक पंजाबी परिवार में जन्मे ढिल्लन उस जमाने में काफी पढ़े-लिखे कलाकार भी थे. उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की हुई थी.
मंगल ढिल्लन के करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी-पंजाबी सिनेमा के अलावा टीवी पर भी काम किया था. वो ज्यादा नेगेटिव रोल्स में ही नजर आते थे. उन्हें 'दयावान', 'दिल तेरा आशिक', 'दलाल', 'विश्वात्मा' जैसी फिल्मों में देखा गया था. इसके अलावा वो कई हिट टीवी शोज में भी काम कर चुके थे. बड़े पर्दे पर वो आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'तूफान सिंह' में दिखे थे.