डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) को भला कौन नहीं जानता है. उन्होंने अपने काबिलियत के बदौलत एक बड़ी पहचान बना ली है. आज डिजाइनर और उनके करीबियों के लिए बेहद खास दिन है. दरअसल, आज उनका (Manish Malhotra Birthday) जन्मदिन है. हर कोई मनीष को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहा है. अगर मनीष की कला की बात करें तो डिजाइनिंग की दुनिया के बादशाह रहे मनीष मल्होत्रा आज पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उनके डिजाइनर कपड़ों की मांग भारत से लेकर यूरोप और अमेरिका जैसे बड़े देशों में है. मनीष ने कई सालों तक कड़ी मेहनत की है और आखिरकार उनकी मेहनत रंग भी लाई.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16 : शालीन भनोट को लेकर साजिद खान ने टीना को दी सलाह, कहा - आप कन्फ्यूज लगती हो...
आपको बता दें कि डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फैशन की दुनिया के आइकॉन माने जाते हैं. मनीष ने अपना करियर मुंबई के बांद्रा में एक बुटीक में कामकर शुरू किया था. डिजाइनर बचपन से ही फिल्मों और ग्लैमर की दुनिया के दीवाने थे. जानकारी के लिए बता दें कि मनीष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मुझे बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा है. यह बात मेरे माता-पिता भी शुरू से जानते थे और उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया. मेरे माता-पिता दोनों ही मुझे फिल्मों के लिए प्रोत्साहित करते थे. मुझे याद है कि मैं अपने स्कूल के दिनों में हर शुक्रवार को एक नई फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करता था.
बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा, 'स्कूल के बाद, मैंने बांद्रा में एक बुटीक में काम करना शुरू किया. यह मेरे लिए मजेदार था क्योंकि मेरा पूरा दिन कपड़ों और डिजाइनों के बीच बीतता था. यहीं से मैंने अपने फैशन सेंस को तेज किया और एक राह पकड़ी. मॉडलिंग का शौक शुरू से था इसलिए जल्द ही डिजाइनिंग की दुनिया में आ गया.' मनीष को पहचान साल 1990 में फिल्म 'स्वर्ग' से मिली थी. वहीं फिल्म 'गुमराह' ने उनके करियर को काफी आगे बढ़ाया. वो आज क्या हैं ? ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है.