Advertisment

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की 25वीं वर्षगांठ पर मनीष मल्होत्रा ने कही ये बात

मनीष मल्होत्रा ने फिल्म में काजोल की वेशभूषा को डिजाइन किया और उनके एथनिक सूट से लेकर चमकदार हरे रंग के लहंगे तक, जो उन्होंने 'मेहंदी लगा के रखना' गाने में पहना था, लगभग सभी वेशभूषा एक ट्रेंड बन गई थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
DDLJ

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) की मंगलवार को 25वीं सालगिरह है. ऐसे में लोकप्रिय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), जिन्होंने फिल्म में कुछ स्टाइल ट्रेंड बनाए, इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर कई सारी यादें साझा कीं. मल्होत्रा ने फिल्म में काजोल की वेशभूषा को डिजाइन किया और उनके एथनिक सूट से लेकर चमकदार हरे रंग के लहंगे तक, जो उन्होंने 'मेहंदी लगा के रखना' गाने में पहना था, लगभग सभी वेशभूषा एक ट्रेंड बन गई थी.

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने पसली में चोट के बाद भी ऐसे पूरी की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The Blue or the Black n white ? Suit @manishmalhotraworld

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

मल्होत्रा ने कहा, 'एक फिल्म के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा स्क्रिप्ट है. यह कहानी और निर्देशक की ²ष्टि होती है. फिल्म और उनके किरदारों के बारे में बहुत कुछ रीफ्रेशिंग था, ऐसे में कुछ नया करने का सुनहरा अवसर था. जब मैं फिल्म के प्रोजेक्ट में शामिल होता हूं तो हमेशा दृढ़ रहता हूं. मैं ऐसा कुछ करना चाहता हूं, जो सबसे अलग हो और सभी पात्रों को एक ऐसा रूप दे जो लंबे समय तक ट्रेंड में रहे. जब आदि (निर्देशक आदित्य चोपड़ा) ने डीडीएलजे की स्क्रिप्ट सुनाई, तो हम इसके दीवाने हो गए.'

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई विराट और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक Photo

उन्होंने आगे कहा, 'आदि बहुत स्पष्ट था कि वह काजोल को वास्तविक तौर पर पेश करना चाहते थे, और मुझे लगता है कि डीडीएलजे की वेशभूषा में यह चीज अच्छे से प्रदर्शित हुई और उनको नए और विशेष अवतार में देखा गया.'

साल 1995 में 20 अक्टूबर को रिलीज हुई, शाहरुख खान के साथ काजोल की रोमांटिक फिल्म, इतिहास की सबसे सफल भारतीय फिल्मों में से एक बन गई. दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, परमीत सेठी और मंदिरा बेदी ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फिल्म को जतिन-ललित के संगीत के लिए आज भी जाना जाता है.

Source : IANS

Manish Malhotra DDLJ
Advertisment
Advertisment