मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) ने बड़ा इतिहास रच दिया है. दरअसल, उनकी फिल्म ओटीटी से थिएटर्स में रिलीज हो गई है. यह फिल्म चार सर्किटों - मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में कुल 20 स्थानों पर चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज की गई है, जबकि ये स्ट्रीमिंग के लिए भी मौजूद हैं. अपनी फिल्म को लेकर एक्टर ने एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि, 'यह एक प्रतीकात्मक रिलीज है. सोशल मीडिया पर दर्शकों की तरफ से थिएटर में रिलीज की भारी मांग आ रही थी, इसलिए सिर्फ इस तथ्य की सराहना करने के लिए कि इतना उत्साह था और वे इस रिलीज को चाहते थे, हम इसे कर रहे हैं,'
जब एक्टर से ये सवाल किया गया कि फिल्म देखने कौन आएगा क्योंकि ये वेब पर भी है ? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, 'मुझे पता है कि लोग देखने आएंगे क्योंकि मुझे पता है कि बंदा को प्यार मिल रहा है और दर्शकों में इस फिल्म के लिए उत्साह है. वे इसे बड़े पर्दे पर भी अनुभव करना चाहते हैं. हम उन्हें बड़े पर्दे पर एक बार फिर इसका अनुभव करने का मौका दे रहे हैं क्योंकि वे यही चाहते थे.'
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला एक बोनस है, 'मुझे उम्मीद है कि ओटीटी फिल्म को थिएटर में ले जाने का यह फैसला, लोगों के इन दो माध्यमों के बारे में सोचने के तरीके को बदल देगा और वे एक साथ कैसे रह सकते हैं अगर मौका दिया जाए.' जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर की इस फिल्म को ओटीटी पर अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला है.
यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला ने क्या लाइमलाइट के लिए परवीन बाबी की बायोपिक से जोड़ा खुदका नाम ? सामने आई सच्चाई