पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी है, जिसके बाद से उनके परिवार और फैंस का बुरा हाल है. इस घटना से पंजाब में हड़कंप मच गया है.गायक (Punjab Singer Sidhu Moosewala News) पर कई राउंड की फायरिंग की गई थी. उनके अलावा गाड़ी में उनके दोस्त भी मौजूद थे. वहीं एक्टर के पिता ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर अपना बयां किया है. इस घटना के बाद से हर कोई सदमे में है. उनके परिवार वाले न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी जानिए - मूसेवाला के पिता ने कहा- मैं हूं अपने बेटे की हत्या का चश्मदीद, उसके गाड़ी का मैंने पीछा किया...
आपको बता दें, मनसा के एसपी पीके यादव ने पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला के पोस्टमॉर्टम पर ये कहते हुए नजर आए कि पंजाब (डॉक्टरों का) पूरा पैनल है, परिवार के सदस्य हैं. हम मानदंडों के अनुसार इसके साथ (पोस्टमॉर्टम) आगे बढ़ रहे हैं. पोस्टमॉर्टम हो जाने दे, डॉक्टर जो कहना चाहते हैं वो कहें. बता दें गायक की हत्या पर जांच जारी है धीरे- धीरे कई पहलु सामने आ रहे हैं. वैसे सच जो भी होगा वो सामने तो आ ही जाएगा.
बता दें, सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को मनसा के गांव मूसा में हुआ था. सिद्धू जल्द ही अपना 29वां जन्मदिन मनाने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्धू का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. लेकिन उन्होंने अपने गांव के नाम पर अपना नाम सिद्धू मूसेवाला रखा था.