अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) कहती हैं कि उनके लिए रक्षा बंधन का त्योहार हमेशा समान लैंगिक मूल्यों और समानता वाला रहा है. मानुषी के अनुसार, उनके माता-पिता मित्रा बसु और नीलम ने तीनों भाई-बहन - देवांगना, दलमित्रा और मानुषी को सिखाया है कि एक-दूसरे की रक्षा करना और एक-दूसरे के साथ खड़े रहना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. वह अपने अभिभावकों को उन्हें 'स्वतंत्र, समावेशी और सही मूल्यों के साथ आगे बढ़ाने' जैसी चीजें सिखाने के लिए धन्यवाद देती हैं.
यह भी पढ़ेंः सुशांत केसः IPS विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर मचा बवाल, उद्धव सरकार पर जांच भटकाने का आरोप
एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं हम
मानुषी ने कहा, 'मेरे परिवार में मेरे माता-पिता ने हमेशा समान मूल्यों और समानता की भावना को प्रमुखता दी, फिर चाहे बात कोई काम करने की हो या त्योहार मनाने की. इसीलिए जब हमने रक्षा बंधन मनाया तो यह हमारे लिए एक सम्मिलित अवसर रहा है.' उन्होंने कहा, 'देवांगना, दलमित्रा और मैंने हमेशा इसे एक ऐसे दिन के रूप में मनाया है जिसमें हम भाई-बहन के रूप में इस रिश्ते को सराहते हैं और वादा करते हैं कि हम हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहेंगे. हम सबसे अच्छे दोस्त हैं.'
यह भी पढ़ेंः सुशांत सिंह सुसाइड की जांच को मुंबई पहुंचे एसपी पटना को किया गया जबरन क्वारंटीन
माता-पिता आदर्श
मानुषी कहती हैं कि माता-पिता की ऐसी परवरिश की वजह से उनके भाई दलमित्रा बेहद प्रगतिशील सोच वाले हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा भाई, सबसे छोटा होने के नाते खुद इस बात को लेकर मुखर रहा है कि उसे अपनी बहनों की उतनी ही जरूरत है, जितनी हमें उसकी जरूरत है.' 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली मानुषी ने कहा, 'यह बात हम में हमारे माता-पिता से आई है. वे अपने सिद्धांतों, नैतिकता, दर्शन आदि हर तरह के मामले में हमारे आदर्श हैं.'