Advertisment

को-स्‍टार ने बताया, सेट पर बच्‍चों से ऐसे बर्ताव करते थे संजय दत्त

शूटिंग के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि किर्गिस्तान में शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर संजय दत्त बच्चों के साथ बहुत अच्छे से घुलमिल गए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sanjay dutt

संजय दत्त फिल्म तोरबाज( Photo Credit : फोटो- @duttsanjay Instagram)

Advertisment

वर्तमान में ओटीटी रिलीज 'तोरबाज' (Torbaaz) में नजर आ रहे टीवी स्टार राज सिंह अरोड़ा ने फिल्म के हीरो संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बच्चों के साथ पेश आने के तरीके पर बात की. शूटिंग के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि किर्गिस्तान में शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर संजय दत्त बच्चों के साथ बहुत अच्छे से घुलमिल गए थे. फिल्म में क्रिकेट कोच की भूमिका निभा रहे राज ने कहा, 'फिल्म में संजय सर बच्चों को धार्मिक आतंकवाद के मकड़जाल से बचाने की चुनौती लेते नजर आते हैं. किर्गिस्तान में हुई शूटिंग के लिए हमने देश भर से बच्चों को लिया था. ये बच्चे और संजय सर आपस में बहुत अच्छी तरह से जुड़ गए थे.'

यह भी पढ़ें: आइसोलेशन में बूढ़े हुए वरुण धवन, Photo देखकर रह जाएंगे दंग

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

यह भी पढ़ें: कट्टरपंथियों को ठेंगा दिखा सना खान गुलमर्ग में कर रही हैं यह काम...

उन्होंने आगे कहा, 'शूटिंग के बाद हम सभी गेम खेलते थे और कई मजेदार एक्टिविटी करते थे. इस दौरान संजय सर की चंचलता कोई भी देख सकता था. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि वो अपने बच्चों के लिए शानदार पिता हैं. वह कई कम उम्र के लोगों के साथ काम कर चुके हैं इसलिए वह जानते हैं कि सेट पर सही माहौल कैसे बनाया जा सकता है. जल्द ही हम सबने एक साथ खाना और समय बिताना शुरू कर दिया था. शूटिंग के आखिरी दिन विशेषकर संजय सर और बच्चे बहुत उदास थे.'

गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित 'तोरबाज' (Torbaaz) में राहुल देव, नरगिस फखरी, गेवी चहल और कुवरजीत चोपड़ा भी हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

Source : IANS

Sanjay Dutt Torbaaz
Advertisment
Advertisment
Advertisment