मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले इस समय अपने विवादित पोस्ट को लेकर लगातार खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा कर रखा गया है, जिसके चलते महाराष्ट्र की एक अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वाली एक्ट्रेस केतकी को 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि केतकी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज हुई है.
सोशल मीडिया पोस्ट -
आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘नरक तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम ब्राह्मणों से नफरत करते हो.’ इस पोस्ट के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस केतकी चिताले (Ketaki Chitale-Sharad Pawar Controversy) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शरद पवार को लेकर इसे शेयर किया है. जिनकी पार्टी एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी में शामिल है.
यह भी जानिए - मुकम्मल नहीं हुआ Madhuri Dixit का प्यार, फिर मजबूरी को दिया प्यार का नाम!
बता दें, एक्ट्रेस ने ऐसे कई विवादित पोस्ट किए हैं. वहीं, केतकी चिटले के खिलाफ मुंबई के भोईवाड़ा थाने में एक और मामला आईपीसी की धारा 153ए, 500, 501 और 504, 506 और 34 के तहत दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ अब तक कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं. उनके खिलाफ ठाणे के 2 पुलिस स्टेशन कलवा और नौपाडा में मामला दर्ज किया गया है. इसके मुम्बई के गोरेगांव और पवई के पुलिस स्टेशन में भी मामला दर्ज किया गया है. पोस्ट में मराठी अभिनेत्री ने शरद पवार की मौत तक की बात लिखी थी वो किसके इशारे पर ऐसा कर रही हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब मराठी अभिनेत्री केतकी चितले ने सोशल मीडिया पर कोई विवादित पोस्ट की हो. इसके पहले भी वो सोशल मीडिया पर कई बार विवादित पोस्ट कर चुकी हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली पाटिल ने भी केतकी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.