'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी ने किया वो काम, जो बचपन से उन्हें डराता था

'मर्दानी' 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने शिवानी रॉय नामक एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी ने किया वो काम, जो बचपन से उन्हें डराता था

फिल्म मर्दानी 2( Photo Credit : फोटो- Twitter)

Advertisment

पानी से डर (हाइड्रोफोबिया) के बावजूद अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने गोपी पुथरन निर्देशित अपनी आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) के लिए अंडरवाटर एक्शन दृश्यों को फिल्माया. रानी ने कहा, 'फिल्म में एक ऐसा दृश्य था, जिसके लिए मुझे पानी के अंदर एक्शन सीक्वेंस शूट करना था. गोपी ने स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान मुझे जब इसके बारे में पहली बार बताया तो मैं काफी घबरा गई थी, क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो मुझे पानी से बहुत डर लगता है, क्योंकि मुझे तैराकी नहीं आती है. बचपन से ही मैं पूल में उतरने से डरती हूं.'

यह भी पढ़ें: साल 2020 में बॉलीवुड पर इन फिल्मों से राज करेंगी ये अभिनेत्रियां

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने आगे कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी में कई बार तैराकी सीखने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं इसमें सफल नहीं रही. स्क्रिप्ट खत्म होने के बाद मैंने गोपी से पहली बार पूछा था कि अंडरवाटर सीक्वेंस कितना महत्वपूर्ण है, क्या यह फिल्म के लिए अनिवार्य है, या हम इसके बिना भी फिल्म कर सकते हैं. मुझे झटका देते हुए गोपी ने कहा कि इसे बदला नहीं जा सकता है और मैं इसे अंडरवाटर ही शूट करना चाहूंगा.'

यह भी पढ़ें: आशुतोष गोवारीकर ने फिल्म 'पानीपत' को लेकर लोगों से की ये अपील

अपने इस पर जीत हासिल करने के अनुभव के बारे में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने बताया, 'मुझे मेरे स्वीमिंग कोच (अनीस अदेनवाला) ने बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया, जो काफी शानदार था. उन्होंने पानी के प्रति मेरे डर को कम किया और मुझे अहसास हुआ कि अगर इस वक्त मैं हाइड्रोफोबिया से उबर नहीं पाई तो जीवन में कभी इससे बाहर नहीं आ पाऊंगी, और इस फिल्म ने मुझे अपने सबसे बड़े डर पर जीत हासिल कराने में मदद की.'

यह भी पढ़ें: Hotel Mumbai में इस्तेमाल हुआ है आतंकवादी अजमल कसाब के कबूलनामे का फुटेज

बता दें कि 'मर्दानी' 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने शिवानी रॉय नामक एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था जो नाबालिग लड़कियों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करती हैं. मर्दानी को खासतौर पर आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के लिए बनाया था.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Rani Mukerji mardaani 2 trailer Mardaani 2 Rani Mukerji
Advertisment
Advertisment
Advertisment