Advertisment

Premnath's grandson: प्रेमनाथ के पोते आदिराज की शादी, धर्मेंद्र, रणधीर कपूर सहित पहुंचे कई सेलेब्स, तस्वीरें देखें

आदिराज (Adiraj) और शालिना (Shalina) शादी के बंधन में बंध कर हमेशा के लिए  एक दूजे के हो गए हैं. इस शादी से लीजेंड प्रेमनाथ (Legend Premnath) और उनका परिवार खुशी से झूम रहा है. शादी की रिसेप्शन पार्टी होटल ब्लू सी में रखा गया.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
premnath grandson

Adiraj and Shalina( Photo Credit : file photo)

Advertisment

आदिराज (Adiraj) और शालिना (Shalina) शादी के बंधन में बंध कर हमेशा के लिए  एक दूजे के हो गए हैं. इस शादी से लीजेंड प्रेमनाथ (Legend Premnath) और उनका परिवार खुशी से झूम रहा है. शादी की रिसेप्शन पार्टी होटल ब्लू सी में हुआ, जो मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है. इस शादी इवेंट गेस्ट लिस्ट में कपूर खानदान और जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) का परिवार शामिल था. जिसमें शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी पहुंचीं. जिन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वरिष्ठ सुपरस्टार ने धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कहा था कि वह शादी में आने की पूरी कोशिश करेंगे, क्योंकि वह अपने पोते करण की शादी के फंसे हुए हैं- बावजूद इसके धर्मेंद्र ब्लू सी होटेल पहुंचे, जिन्हें देख सभी के चेहरे पर मुस्कान थी.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ETimes (@etimes)

बता दें, इस शादी इवेंट गेस्ट लिस्ट में कपूर खानदान और जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) का परिवार शामिल था. जिसमें शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी पहुंचीं. जिन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वरिष्ठ सुपरस्टार ने धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कहा था कि वह अपनी पूरी कोशिश करेंगे, क्योंकि वह अपने ही पोते करण की शादी के फंसे हुए हैं- लेकिन वह धर्मेंद्र ब्लू सी में पहुंचे, जिन्हें देख सभी के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी.

रिसेप्शन पार्टी करीब 3 बजे तक चलती रही. आदिराज (Adiraj)  के पिता मोंटी और मां अनीता ने एक लोगों का दिल खोलकर स्वागत किया. बता दें, आदिराज और शालिना ने लव मैरिज किया है. वहीं शालिना के अनीता और मोंटी के साथ पहले से ही अच्छे संबंध हैं.

यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt and Thalapathy Vijay: साउथ एक्टर थलपति विजय की फिल्म 'लियो' में नजर आएंगे संजय दत्त, 22 जून को रिलीज होगा फिल्म का पहला सॉन्ग

बता दें, एक्टर प्रेमनाथ (Legend Premnath) हिंदी सिनेमा में 70 के दशक के सबसे महंगे और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टार थे. एक्टर प्रेमनाथ मल्होत्रा, को प्रेमनाथ के नाम से भी जाना जाता है. लीजेंड एक्टर प्रेमनाथ ने आजादी के एक साल बाद साल 1948 में फिल्मों में काम करना शुरू किया था. एक्टर ने 80 के दशक तक कई फिल्मों में काम किया और शम्मी कपूर, राज कपूर, धर्मेंद्र और सुनील दत्त जैसे एक्टर्स के लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया.  

 

prem nath grandson premnath biography prem nath grandson marriage premnath movies
Advertisment
Advertisment