#MeToo: कंगना रनौत का चौंकाने वाला बयान, भीड़ में एक शख्स ने इस तरह किया था दुर्व्यवहार

कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. इसमें कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, जीशू सेनगुप्ता और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#MeToo: कंगना रनौत का चौंकाने वाला बयान, भीड़ में एक शख्स ने इस तरह किया था दुर्व्यवहार

कंगना रनौत (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच उन्होंने मी टू मूवमेंट (#MeToo) के तहत खुलासा किया है कि वह भी इसका शिकार हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: 2 दिन...14 घंटे कुर्सी पर बैठकर ऐसा लुक अपना रहे हैं आर माधवन, जानें क्यों? 

कंगना रनौत ने DNA से हुई बातचीत के दौरान #MeToo मूवमेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि हर महिला को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए. इस बारे में छोटी बच्चियों को सही तरीके से जानकारी देनी चाहिए. इससे पहले कई नाम सामने आएं, लेकिन किसी ने स्टैंड नहीं लिया. हालांकि, अब जिस तरह से शिकायतें सामने आ रही हैं तो अब लोग कुछ भी ऐसा करने से पहले दो बार सोचेंगे.

कंगना ने बातचीत के दौरान ही एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार भीड़ में किसी ने उनके बट पर चिकोटी काटी थी.

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने चलाया बल्ला, जमकर लगाए चौके-छक्के, यूजर्स बोले- हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट मिल गया!

बता दें कि कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. इसमें कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, जीशू सेनगुप्ता और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut MeToo Manikarnika The Queen of Jhansi
Advertisment
Advertisment
Advertisment