Advertisment

पिता के ऑटो में बैठकर फंक्शन में पहुंचीं मिस इंडिया रनरअप Manya, देखें Video

सोशल मीडिया पर मान्या सिंह (Manya Singh) का एक  वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मान्या अपने मम्मी के पैर छूते हुए नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
manya singh video1

मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह ने की पिता के ऑटो की सवारी( Photo Credit : फोटो- @manyasingh993 Instagram)

Advertisment

फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) में रनरअप चुनी गईं यूपी की रहने वालीं मान्या सिंह (Manya Singh) इन दिनों सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर मान्या सिंह (Manya Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मान्या अपने मम्मी के पैर छूते हुए नजर आ रही हैं. रिक्शा चालक पिता की बेटी मान्या सिंह (Manya Singh) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मान्या सिंह (Manya Singh) ने भले ही मिस इंडिया का खिताब अपने नाम नहीं किया हो, मगर उन्होंने अपने जज्बे और लगन से ये साबित कर दिया है कि अगर किसी काम को लगन के साथ किया जाए तो वह पूरा जरूर होता है.

यह भी पढ़ें: बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा शाहरुख खान की बेटी सुहाना का ग्लैमरस अंदाज, देखें स्टाइलिश लुक

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manya Singh (@manyasingh993)

मान्या सिंह (Manya Singh) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें मान्या अपनी मम्मी के पैर छूते हुए और पापा को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. मान्या के इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. मान्या सिंह (Manya Singh) इस वीडियो में अपनी मम्मी के पैर छूते हुए उनके आंसुओं को पोछती हैं, इसके बाद वहीं पास में खड़े उनके पिता भी भावुक हो जाते हैं. ताज पहने मान्या सिंह (Manya Singh) अपने पिता के पास जाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं. 

वहीं एक दूसरे वीडियो में मान्या सिंह (Manya Singh) अपना ताज अपनी मम्मी को पहनाती हुईं नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: राखी सावंत पर गिरेगी गाज, फाड़ेंगी पति का लव-लेटर!

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manya Singh (@manyasingh993)

मान्या सिंह (Manya Singh) मूल रूप से कुशीनगर के विक्रमपुर गांव की रहने वाली हैं. परिवार के मुंबई चले जाने के बाद उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई यहीं से की है. उनके पिता ओम प्रकाश सिंह पेशे से एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर हैं और मां फैशन डिजाइनर हैं. एक इंटरव्यू में मान्या सिंह (Manya Singh) ने बताया था कि उनके लिए पढ़ाई करना भी काफी मुश्किल हुआ करता था. वो लोगों को देखती थी कि सब लड़कियां जीवन का आनंद उठा रही हैं, अच्छे कपड़े पहन रही हैं, स्कूल जा रही हैं. लेकिन मान्या का जीवन ऐसा नहीं था. मान्या सिंह (Manya Singh) ने कभी डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना नहीं देखा था और ना ही मिस इंडिया में शामिल होना उनका सपना था. मान्या ने बताया कि वो अपने जीवने में कुछ मसाला चाहती थीं. मिस इंडिया मंच तक पहुंचने के बाद मान्या सिंह (Manya Singh) ने याद बताया कि कैसे जब उन्होंने 'ब्यूटी पेजेंट' को चुनने की बात कही थी तो उनके घर वालों ने कहा था, 'हमारे जैसे लोग सपने भी नहीं देखते हैं और तुम मिस इंडिया के बारे में सोच रही हो.'

HIGHLIGHTS

  • मान्या सिंह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं
  • मान्या सिंह के पिता ऑटो चालक हैं
  • मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया रनरअप चुनी गई हैं

Source : News Nation Bureau

Manya Singh manya singh video
Advertisment
Advertisment