मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty Birthday) 71 साल के हो गए हैं. मिथुन दा का जन्म 16 जून 1952 को हुआ. उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. हालांकि, यह नाम कभी उन्होंने फिल्मों में इस्तेमाल नहीं किया. मिथुन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में शुमार हैं, जिनका न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा और न ही इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर, लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है. मिथुन के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनकी लव-स्टोरी के बारे में..
ये भी पढ़ें- 'अन्नियन' में हुई कियारा की एंट्री, इस सुपरस्टार के साथ करेंगी रोमांस
'मृगया' से शुरू किया फिल्मी करियर
बहुत कम लोग जानते है कि कैमिस्ट्री में ग्रैजुएट मिथुन फिल्मों में आने से पहले नक्सली विचारधारा के करीब थे. परिवार के दबाव में उन्होंने नक्सलवाद से दूरी बनाई और बॉलीवुड का रुख किया. मिथुन ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से की. इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 1982 में फिल्म 'डिस्को डांसर' रिलीज हुई, इस फिल्म से मिथुन को भारत का माइकल जैक्सन कहा जाने लगा. इसके बाद मिथुन ने कई हिट फिल्में दीं.
श्रीदेवी के प्यार में पागल थे मिथुन
बॉलीवुड में मिथुन का सितारा जब सातवें आसमान पर चमक रहा था, तब उनका दिल नई-नवेली एक्ट्रेस श्रीदेवी पर आ गया था. हालांकि उस वक्त श्रीदेवी और मिथुन दोनों शादीशुदा थे. मिथुन की शादी को तो सभी जानते थे, लेकिन श्रीदेवी ने चोरी-छिपे बोनी कपूर से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोनी कपूर से शादी करने से पहले श्रीदेवी ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ गुपचुप शादी की थी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती को अपना प्यार साबित करने के लिए बोनी कपूर की कलाई पर राखी भी बांधी थी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: रितेश देशमुख और जेनेलिया के बीच हुई खटपट, एक्टर ने ऐसे मांगी माफी
मिथुन की पत्नी योगिता ने खुदकुशी की कोशिश की थी
साल 1984 में फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे. वह एक-दूसरे से इस कदर प्यार करने लगे थे कि उन्होंने साल 1985 में गुपचुप शादी कर ली थी. हालांकि, उस वक्त मिथुन चक्रवर्ती पहले से ही शादी-शुदा थे. ऐसे में श्रीदेवी ने उन्हें अपनी पत्नी से तलाक लेने की भी सलाह दी थी. वहीं मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली किसी भी तरह एक्टर से दूर नहीं जाना चाहती थीं. श्रीदेवी के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश कर ली थी.
बेटी दिशाना को गोद लिया है
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की. योगिता बाली से मिथुन के 3 बेटे हैं, जबकि बेटी दिशानी को उन्होंने गोद लिया है. बता दें कि दिशानी जब छोटी थीं तो उनके असली मां-बाप उन्हें कचरे के ढेर में छोड़कर चले गए थे. आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उन्हें वहां से निकाला. जिसके बाद मिथुन ने उसे गोद ले लिया था. अब दिशानी बड़ी हो गई हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.
HIGHLIGHTS
- मिथुन ने चोरी से की थी श्रीदेवी से शादी
- मिथुन की पत्नी योगिता ने किया था ये खुलासा
- मिथुन की बेटी दिशानी उनकी सगी बेटी नहीं हैं