मोदी सरकार को जो पसंद नहीं, उसे वो नष्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा रही: एस दुर्गा निर्देशक

एस दुर्गा के निर्देशक ने कहा कि इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि सत्ता में रहने वाले उन चीजों को नष्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मोदी सरकार को जो पसंद नहीं, उसे वो नष्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा रही: एस दुर्गा निर्देशक

IFFI में नहीं दिखाई गई फिल्म 'एस दुर्गा'

Advertisment

अपनी फिल्म 'एस दुर्गा' के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में प्रदर्शित न हो पाने से हतोत्साहित निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि सत्ता में रहने वाले उन चीजों को नष्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं हैं।

आईएफएफआई के खत्म होने के एक दिन बाद बुधवार को शशिधरन ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं बिलकुल भी नाखुश नहीं हूं। बल्कि, मैं खुश हूं कि मेरी फिल्म ने उन बहुत सारे लोगों को यह समझने में मदद की है जो पूछते हैं कि अगर संघ सत्ता में आ जाता है तो क्या समस्या है?'

शशिधरन ने आगे कहा, 'वे अपने मतलब के लिए कानून का दुरुपयोग कर सकते हैं या न्यायपालिका को अनदेखा कर सकते हैं। वे अपने सहयोगियों को आश्वासन दे सकते हैं कि उनके साथ कुछ भी नहीं होगा भले ही वे अदालतों का पालन न करें। वास्तव में यह एक बहुत ही खतरनाक संदेश है।'

गौरतलब है कि फिल्म महोत्सव में 'एस दुर्गा' और 'न्यूड' फिल्म दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके बाद शशिधरन ने केरल उच्च न्यायालय में अपील की थी।

और पढ़ें: कड़वी हवा मूवी रिव्यू: संजय मिश्रा की दमदार एक्टिंग, झकझोर देगी ये फिल्म

न्यायालय ने आईएफएफआई को सेंसर करने के बाद ज्यूरी के समक्ष प्रदर्शित किए गए संस्करण को महोत्सव में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया था। लेकिन इसके बावजूद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने महोत्सव के आखिरी दिन फिल्म के शीर्षक के मुद्दे को उठाकर इसके प्रदर्शित होने पर रोक लगा दी।

उन्होंने कहा, 'मैंने कई लोगों को देखा जो खुले तौर पर स्वीकारते हैं कि वे इस सरकार के समर्थक हैं लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में मंत्रालय के मेरी फिल्म के खिलाफ खेले गए खेल से बहुत निराश और दुखी हैं।'

और पढ़ें: CBFC की आपत्ति के बाद IFFI में नहीं दिखाई गई 'एस दुर्गा'

Source : IANS

Modi Government entertainment Cinema IFFI s durga sexy durga sexy durga director Sanal Kumar Sasidharan
Advertisment
Advertisment
Advertisment