बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'मॉम' और मेहमान को अपने जाल में फंसाकर स्पाइडरमैन बाजी मारने में कामयाब रहा। श्रीदेवी की 'मॉम', कार्तिक आर्यन की 'गेस्ट इन लंदन' और टॉम हॉलैंड की फिल्म 'स्पाइडरमैन-होमकमिंग' एक ही दिन 7 जुलाई को रिलीज हुई थी।
पांच साल के लंबे गेप के बाद श्रीदेवी ने एक बार फिर से थ्रिलर फिल्म 'मॉम' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन 'मॉम' पहले दिन अच्छा बिजनेस करने में नाकामयाब रही है।
और पढ़ें: ओह! तो इस खूबसूरत हसीना के लिए गणेश आचार्य ने अपना वजन घटाया
शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मॉम' फिल्म ने पहले दिन 3.10 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है, जबकि 'स्पाइडरमैन-होमकमिंग' ने 13 करोड़ की कमाई की है।
बता दें 2012 में श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म भारत के 1350 स्क्रीन्स में हिंदी, तेलगू, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। वहीं विदेशों में 456 स्क्रीन्स में यह फिल्म रिलीज हुई है।
और पढ़ें: SEE PICS: तैमूर की मॉम करीना कपूर खान फिर से जीरो साइज फिगर बनाने में लगीं
रवि उदयावर डायरेक्टेड फिल्म में श्रीदेवी के साथ अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी हैं। ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार, सिनेमाघरों में मॉम की पहले दिन परफॉर्मेंस औसत से नीचे रही।
Source : News Nation Bureau