मनी लॉन्ड्रिंग केसः ED का आरोप, देश छोड़कर भागना चाहती थी जैकलीन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने यह दावा किया है कि एक्ट्रेस ने जांच के दौरान न केवल सबूतों के साथ छेड़छाड़ की बल्कि मोबाइल से डेटा भी हटा दिया था.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Jacqueline

Jacqueline( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने यह दावा किया है कि एक्ट्रेस ने जांच के दौरान न केवल सबूतों के साथ छेड़छाड़ की बल्कि मोबाइल से डेटा भी हटा दिया था. यही नहीं जैकलीन ने इस दौरान देश छोड़कर भागने का प्रयास भी किया था. हालांकि एलओसी इश्यू होने की वजह से वह ऐसा करने में सफल नहीं हो सकीं थी. इस बात का खुलासा ईडी द्वारा जैकलीन की नियमित जमानत पर दायर विरोध पत्र से हुआ.

क्या है मामला

आपको बता दें कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का यह मामला 200 करोड़ रुपए की मनी लॉंड्रिंग से जुड़ा हुआ है. दरअसल, यह पूरा केस सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के बीच संबंधों से कनेक्टेड है. इसी मामले में अभिनेत्री आज यानी शनिवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने ईडी से जवाब दाखिल करने के लिए कहा, लेकिन ईडी ने इसके लिए कोर्ट से कुछ टाइम देने की अपील की. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी. वहीं, ईडी की ओर से दायर विरोध पत्र में कहा गया कि जैकलीन ने जांच के दौरान असहयोगात्मक रवैया अपनाया. इसके साथ ही जांच अधिकारियों के साथ उनका व्यवहार भी ठीक नहीं था. ईडी ने यह भी कहा कि जैकलीन सबूतों से छेड़छाड़ भी कर सकती हैं. 

Source : News Nation Bureau

जैकलीन फर्नांडीज Jacqueline Fernandez Jacqueline Fernandez Case jacqueline fernandez money laundering case जैकलीन फर्नांडिस Jacqueline Fernandez and Sukesh Chandrasekhar jacqueline fernandez enquiry jacqueline fernandez in money laundering case
Advertisment
Advertisment
Advertisment