फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने 200 करोड़ का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है और अब फिल्म 300 करोड़ की दिशा में बढ़ रही है. पहले दिन 3.55 करोड़ से 14वें दिन 207.33 करोड़ तक का फिल्म का सफर बेहद रोमांचक रहा है. फिल्म को एक तरफ जहां माउथ पब्लिसिटी मिली है तो वहीं बीजेपी सरकार से भी काफी फायदा मिला है. फिल्म ने अब तक 207.33 करोड़ की कमाई कर ली है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर अब फिल्म 'आरआरआर' का असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Debina Bonnerjee की हुई गोद भराई, ट्रेडिशनल बंगाली लुक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म की कमाई बताते हुए लिखा, 'पहले दिन 3.55 करोड़ से 14वें दिन ₹207.33 करोड़ तक, #TheKashmirFiles ने 2 सप्ताह में एक ऐतिहासिक कुल पैक किया है... एपिक ब्लॉकबस्टर... सप्ताह 2 शुक्रवार 19.15 करोड़, शनिवार 24.80 करोड़, रविवार 26.20 करोड़, सोमवार 12.40 करोड़, मंगलवार 10.25 करोड़, बुधवार 10.03 करोड़, गुरुवार 7.20 करोड़. कुल: 207.33 करोड़.'
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी मेट्रो शहरों को छोड़ अब उन शहरों में अपनी फिल्म का प्रचार करने निकले हुए हैं, जहां फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिल चुके हैं. फिल्म ने कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्मों 'मिशन मंगल' और 'गुड न्यूज' को पीछे छोड़ दिया है. अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार के दमदार अभिनय की दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं.