एमपी: 'हिंदी मीडियम' और 'सचिन ए बिलियन ड्रीम' टैक्स फ्री

मध्य प्रदेश सरकार ने दो फिल्मों 'हिंदी मीडियम' और 'सचिन ए बिलियन ड्रीम' को कर मुक्त कर दिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
एमपी: 'हिंदी मीडियम' और 'सचिन ए बिलियन ड्रीम' टैक्स फ्री
Advertisment

 मध्य प्रदेश सरकार ने दो फिल्मों 'हिंदी मीडियम' और 'सचिन ए बिलियन ड्रीम' को कर मुक्त कर दिया है। यह निर्णय गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। राज्य के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। 

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। दो फिल्मों 'हिंदी मीडियम' और 'सचिन ए बिलियन ड्रीम' को कर मुक्त करने का निर्णय लिया। इसके अलावा तीन चिकित्सा महाविद्यालयों जबलपुर, ग्वालियर और रीवा में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाने का फैसला हुआ। इसके लिए राशि भी मंजूर की गई।

मलैया ने बताया कि राष्ट्रीय सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और नाकरेटिक्स अकादमी के लिए पांच-पांच एकड़ जमीन आवंटित करने का फैसला लिया गया।

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस 11 में शामिल होने से यूट्यूब सनसनी ढिंचैक पूजा का इंकार, शो ने नहीं किया अप्रोच

Source : IANS

Hindi Medium Sachin: A Billion Dreams
Advertisment
Advertisment
Advertisment