एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। इस बार धोनी ने रूस्तम को भी पछाड़ दिया है। अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' को घरेलू कमाई के मामले में पीछे छोड़ते हुए साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का शतक, 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल
नीरज पांडे निर्देशित महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हुई थी और यह अब तक भारत में 129.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस साल की बड़ी सुपरहिट रही फिल्म 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' की भारत में कमाई क्रमश: 127.42 करोड़ और 129 करोड़ रुपये है। वहीं, दुनिया भर में भारत के सफलतम क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ने 215 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह कमाई के मामले में सिर्फ सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' से पीछे है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा दिशा पटानी, कियारा आडवाणी और अनुपम खेर ने काम किया है।
Source : News Nation Bureau