सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। रिलीज के 14 दिन बाद भी फिल्म रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
14 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 'धोनी' ने अब तक 121.48 करोड़ कमाए हैं, जो अबतक किसी भी बायोपिक के कलेक्शन का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है। इससे पहले यह फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' (103.5 करोड़ रुपये) और 'डर्टी पिक्चर' (85 करोड़ रुपये) को पहले ही पीछे छोड़ चुकी है।
यह भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का शतक, 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल
जिस तरह से फिल्म दिनों दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है उसे देख कर लगता है कि जल्द ही यह फिल्म अक्षय कुमार की कुर्सी को हिला देगी। इस साल अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' 129 करोड़ और 'रूस्तम' ने 128 करोड़ की कमाई की है। 301.5 करोड़ की सबसे ज्यादा कमाई के साथ सुल्तान पहले नंबर पर काबिज है।
नीरज पांडे की इस फिल्म ने भारत में 121.48 करोड़ जबकि विदेशों से फिल्म ने 28.63 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Source : News Nation Bureau