महिलाओं पर दिए बयान से विवादों में घिरे मुकेश खन्ना, देखें Video
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर #MeToo पर अपने विचार रखते हुए कहते हैं कि औरतों का बाहर निकलकर काम करना समस्या की जड़ है
बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. बीते दिनों मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) के नाम पर भी आपत्ति जताई थी. वहीं अब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर #MeToo पर अपने विचार रखते हुए कहते हैं कि औरतों का बाहर निकलकर काम करना समस्या की जड़ है.
Actor turned right wing rabble rouser Mukesh Khanna says women going out to work and thinking of being equal to men is cause of #metoopic.twitter.com/1sZ37GudTy
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) मीटू पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं, 'मर्द मर्द होता है और औरत, औरत रहती है. दोनों का अलग-अलग काम है. मी टू की प्रॉब्लम तब शुरू हुई जब महिलाएं घर से बाहर निकलकर काम पर जाने लगीं. महिलाएं पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं, लेकिन वो ये नहीं समझती है कि ऐसा करने से उनके बच्चे को सबसे ज्यादा सफर करना पड़ेगा. बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है. आया के साथ बैठकर बच्चा 'क्योंकि सांस भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल देखता है.'
इस वायरल वीडियो की वजह से मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. मुकेश खन्ना का विवादों से पुराना नाता है. बीते दिनों उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) के नाम पर आपत्ति जताई थी. देशभर में फिल्म के नाम का विरोध हुआ जिसके बाद फिल्म के निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) का टाइटल 'लक्ष्मी' (Laxmmi) करने का फैसला लिया.
महिलाओं पर दिए बयान से विवादों में घिरे मुकेश खन्ना, देखें Video
मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर #MeToo पर अपने विचार रखते हुए कहते हैं कि औरतों का बाहर निकलकर काम करना समस्या की जड़ है
Follow Us
बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. बीते दिनों मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) के नाम पर भी आपत्ति जताई थी. वहीं अब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर #MeToo पर अपने विचार रखते हुए कहते हैं कि औरतों का बाहर निकलकर काम करना समस्या की जड़ है.
यह भी पढ़ें: इन हसीनाओं का जादू आज भी नहीं पड़ा फीका, कल है Birthday
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) मीटू पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं, 'मर्द मर्द होता है और औरत, औरत रहती है. दोनों का अलग-अलग काम है. मी टू की प्रॉब्लम तब शुरू हुई जब महिलाएं घर से बाहर निकलकर काम पर जाने लगीं. महिलाएं पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं, लेकिन वो ये नहीं समझती है कि ऐसा करने से उनके बच्चे को सबसे ज्यादा सफर करना पड़ेगा. बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है. आया के साथ बैठकर बच्चा 'क्योंकि सांस भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल देखता है.'
यह भी पढ़ें: महामारी में इस फिल्ममेकर ने खोया अपना थोड़ा सा स्वैग
इस वायरल वीडियो की वजह से मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. मुकेश खन्ना का विवादों से पुराना नाता है. बीते दिनों उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) के नाम पर आपत्ति जताई थी. देशभर में फिल्म के नाम का विरोध हुआ जिसके बाद फिल्म के निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) का टाइटल 'लक्ष्मी' (Laxmmi) करने का फैसला लिया.
Source : News Nation Bureau