Mumbai 26/11 Attack: मुंबई के ताज होटल पर हुए 26/11 अटैक को कोई नहीं भूल सकता है. मुंबई ताज होटल पर हुए आतंकी हमले की 11वीं बरसी पर बॉलीवुड सितारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. 26/11 की रात मुंबई में एक के बाद एक धमाकों से पूरा शहर कांप गया था. शहर में एक नहीं कई जगहों पर आतंकियों ने बम धमाके किए थे. साल 2008 में हुए इस आतंकी हमले में 9 हमलावरों समेत करीब 180 लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: उस दौर में होता सोशल मीडिया तो कई चेहरे हो जाते बेनकाब- रवीना टंडन
हमले के 11 साल होने पर कई बॉलीवुड सितारों ने उस काली रात को याद किया है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आतंकवादी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) की बंदूक की गोलियां अपने सीने पर झेलने वाले तुकाराम ओंबले को याद किया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'salute .. in the sacrifice and the honour ..'
यह भी पढ़ें: अभिनेता पंकज कपूर ने बेटे शाहिद कपूर के लिए कही ये बात
salute .. in the sacrifice and the honour .. 🙏🙏🙏 https://t.co/aAHAxB1epl
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 26, 2019
एक्ट्रेस कोइना मित्रा (Koena Mitra) ने मारे गए लोगों के परिवार को सांत्वना दी है. ट्विटर पर कोइना ने लिखा, '26/11 के हमारे वीरों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना.'
Paying tribute to the valour and sacrifice of our Heros of 26/11.
Condolences to the families who lost their loved ones. #MumbaiTerrorAttack #2611attack https://t.co/ffHe9NQmNc— Koena Mitra (@koenamitra) November 26, 2019
मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, '26/11 को 11 साल पहले शहर को बचाने वाले असली नायकों को याद करते हुए, उन सभी शहीदों और निर्दोष नागरिकों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपनी जान गंवाई.'
यह भी पढ़ें: YouTube पर छाया है भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का ये हॉट डांस VIDEO
Remembering the Real Heroes who saved the city 11 years ago on 26/11, My heartfelt tribute to all those martyrs and Innocent Civilians who Lost their lives in #MumbaiTerrorAttack . 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/bock7r1pKL
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 26, 2019
वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने शहीदों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'सभी वीरों, शहीदों और उनकी वीरता, साहस और बलिदान को याद करते हुए सलाम करते हैं 🙏🏻 जय हिंद...'
Remembering all our heroes, our martyrs for their valour, courage and sacrifice. We salute you 🙏🏻 Jai Hind. #MumbaiTerrorAttacks
— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 26, 2019
बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासनी (Aftab Shivdasani) ने कहा कि हमारी सुरक्षा में बिना थके लगातार काम करने वाली अपनी फोर्सेज का धन्यवाद करना कभी नहीं भूलना चाहिए. भगवान परिवार सहित उनपर आशीर्वाद बनाए रखें.
11 years since 26/11.. We must never forget to thank and appreciate our forces who tirelessly serve and protect our nation. God bless them and their families. And a moment to pray for all those innocent lives that were lost during that time. 🙏🏼💔 #NeverForget
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) November 26, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो