बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली एक बार फिर कानूनी अड़चनों में घिर गए हैं. इस बार एक मैकेनिक ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पंचोली के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक कार मैकेनिक को जान से मारन की धमकी देने के कारण शिकायत दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि मैकेनिक ने कार रिपयेरिंग के लिए 2,82,158 रुपये चार्ज किए थे. शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति का नाम मोसीन कादर राजपकर हैं जिन्होंने धमकी देने के आरोप लगाया है.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा -506 के तहत केस दर्ज ली है. मामले की जांच जारी है.
Source : News Nation Bureau